फेसबुक मैसेंजर में शामिल हुआ नया कमाल का फीचर, चैट का स्क्रीनशॉर्ट लेने पर अब आपको मिलेगा अलर्ट

  • फेसबुक मैसेंजर में शामिल हुआ नया कमाल का फीचर, चैट का स्क्रीनशॉर्ट लेने पर अब आपको मिलेगा अलर्ट
You Are HereGadgets
Friday, January 28, 2022-4:27 PM

गैजेट डेस्क: मेटा कंपनी ने अपने फेसबुक मैसेंजर में कई नए फीचर शामिल कर दिए हैं। मेटा के सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने खुद फेसबुक पोस्ट के जरिए इसकी जानकारी दी है। अब फेसबुक मैसेंजर में एक ऐसा फीचर शामिल हुआ है जिसका इंतजार यूजर्स को लम्बे समय से था। अब यदि कोई आपकी चैट का स्क्रीनशॉट लेगा तो आपको इसका अलर्ट मिलेगा। इसके अलावा इसमें अब एंड टू एंड एंक्रिप्शन (E2EE) तकनीक को भी शामिल कर दिया गया है। चैटिंग के अलावा फेसबुक कॉल्स भी अब एंड टू एंड एंक्रिप्टेड होंगी।

इनके अलावा फेसबुक मैसेंजर के नए अपडेट में स्वाइप टू रिप्लाई का फीचर भी मिला है। मेटा ने कहा है कि मैंसेजर की सीक्रेट चैट अब पहले के मुकाबले बेहतर और सिक्योर हो गई है।


Edited by:Hitesh

Latest News