फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस नया क्रेडिट कार्ड हुअा लांच

  • फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस नया क्रेडिट कार्ड हुअा लांच
You Are HereGadgets
Saturday, January 6, 2018-3:23 PM

जालंधर- डिजिटल सिक्युरिटी फर्म गेमाल्टो एक नया बायोमीट्रिक-संचालित क्रेडिट कार्ड लांच किया है, जो कांटैक्टलेस तकनीक पर आधारित है। इसमें कार्डधारी की पहचान की पुष्टि के लिए फिंगरप्रिंट का प्रयोग करता है। कंपनी के कार्यकारी अधिकारी बट्रांड नॉफ ने बताया कि, "बैंक ऑफ साइप्रस के ग्राहक दुनिया में पहली बार कांटैक्टलेस भुगतान कार्ड पर बायोमीट्रिक सुविधा का आनंद लेंगे।"

 

इसके अलावा बैंक ऑफ साइप्रस के कार्ड केंद्र प्रबंधक स्टेलियोस ट्रैचोनिटिस ने कहा, "हमारे ग्राहकों को इस अभिनव भुगतान समाधान का लाभ मन की शांति के साथ होगा, क्योंकि इसकी सुरक्षा काफी मजबूत है।"इस कार्ड का बायोमेट्रिक सेंसर भुगतान टर्मिनल की ऊर्जा का ही उपयोग करेगा और इसके लिए साथ में बैटरी जोड़ने की जरूरत नहीं है।

 

वहीं पिन कोड के बजाए फिंगरप्रिंट से कार्डधारी की वैधता की पुष्टि करनेवाला यह कार्ड देश में पहले से स्थापित भुगतान टर्मिनल पर काम करने में सक्षम है। 


Latest News