Tuesday, October 31, 2017-11:11 AM
जालंधरः अमरीकी सॉफ्टवेयर निर्माता कंपनी माइक्रोसॉफ्ट ने Skype के अपने डेस्कटॉप एप्लीकेशन को लेकर अगस्त में कुछ बड़ी और नई घोषणाएं की थी, ऐसा कंपनी ने अपने मोबाइल एप्प में साल की शुरुआत में बदलाव के बाद किया था। बता दें कि अब यह एप्प विंडोज 7, 8, और विंडोज 10 वर्जन 1511 के लिए उपलब्ध हो गया है।
जानकारी के लिए बता दें कि Microsoft ने एक UWP Skype एप्प वर्जन 1607 को पेश किया है। कहा जा सकता है कि यह Skype का डेस्कटॉप वर्जन ऐसा पहला एप्प है जो विंडोज 10 के नए वर्जन पर नहीं इनस्टॉल किया जा सकता है। इस डेस्कटॉप वर्जन में अाप अपने थीम में भी बदलाव कर सकते है और अाप इसमें लाइट और डार्क में से अपनी पसंद की थीम का चुनाव कर सकते हैं। वहीं, चैट लिस्ट में कुछ बदलाव देखने को मिले है।

इसके अलावा रिएक्शन औरन @-mentions आपको यहां नए देखने को मिलेंगे। यह अपडेट अापके विंडोज पर लाइव हो गया है। अगर अाप इस अपडेट को अभी तक नहीं पा सके हैं तो आप मैनुअली जाकर भी इस अपडेट को प्राप्त कर सकते हैं, इसके लिए आपको Skype.com पर जाना होगा।