ट्विटर एप्प में शामिल हुआ नया फीचर, एंड्रॉयड और iOS दोनों के लिए उपलब्ध

  • ट्विटर एप्प में शामिल हुआ नया फीचर, एंड्रॉयड और iOS दोनों के लिए उपलब्ध
You Are HereGadgets
Wednesday, October 11, 2017-1:56 PM

जालंधरः सोशल नेटवर्किंग साइट टि्वटर अपने यूजर्स के लिए लिए नए-नए अपडेट या फीचर्स अपने एप्प में शामिल करती रहती है, जो यूजर्स द्धावा काफी पसंद किया जाता है। वहीं, अब टि्वटर ने अपने एप्प में एक नए फीचर को शामिल किया है। इस नए फीचर के तहत यूजर्स स्पोर्ट्स से जुड़े सभी ट्वीट्स को एक साथ स्क्रॉल करके देख पाएंगे।

twitter

बता दें कि यह नया फीचर एंड्रॉयड और iOS दोनों यूजर्स के लिए उपलब्ध है। फिलहाल कंपनी ने इसे अमरीका में ही रोलआउट किया है। भारत में इस नए फीचर को कब रोलआउट किया जाएगा इस बात की अभी कोई जानकारी नहीं मिली है।


 
बता दें कि इससे पहले खबर आई है कि जल्द ही ट्विटर Save For Later नाम से नया फीचर लाने वाली है जिसे बुकमार्क फीचर भी कहा जा सकता है। इस फीचर के बारे में कंपनी के एक प्रोडेक्ट मैनेजर Jesar Shah ने ट्विटर पर एक प्रोटोटाइप शेयर किया है, जिसमें दिखाया गया है कि कैसे आने वाले समय में ट्विटर यूजर्स ट्विट को बुकमार्क कर बाद में देख पाएंगे। 
 


Latest News