WhatsApp में शामिल हुअा नया फीचर, डिलीट हुअा डाटा भी होगा डाउनलोड

  • WhatsApp में शामिल हुअा नया फीचर, डिलीट हुअा डाटा भी होगा डाउनलोड
You Are HereGadgets
Monday, April 16, 2018-2:37 PM

जालंधरः लोकप्रिय मैसेजिंग एप्प व्हाट्सएप्प ने अपने यूजर्स के लिए एक नया फीचर पेश किया है, जिसकी मदद से अाप अपने डिलीट किए गए फोटो, वीडियो और मैसेज भी डाउनलोड कर सकेंगे। रिपोर्ट के मुताबिक, व्हॉट्सएप्प के एंड्रॉयड एप्प पर 2.18.113 पर यह फीचर आ गया है। इसके लिए सबसे पहले अाप अपने एप्प को अपडेट करें। वहीं, इस फीचर के लिए iOS यूजर्स को अभी इंतजार करना पड़ेगा।
 
 

एेसे डाउनलोड करें डिलीट हुअा डाटाः

व्हाट्सएप्प पर अगर अाप भी अपनी डिलीट हुई फोटो या वीडिया को डाउनलोड करना चाहते है तो अाप उस चैट में जांए, जिसमें अाप अपने मीडिया फाइल को डाउनलोड करना चाहते है। इसके बाद अब यूजर्स के नाम को टाइप करें और फिर अापको ठीक नीचे Media लिखा मिलेगा, उसमें से जिस फाइल को डाउनलोड करना हैै, उस पर क्लिक करें और डाउनलोड कर लें।

 

जानकारी के लिए बता दें कि इससे पहले भी कंपनी व्हॉट्सएप्प एप्प पर वीडियो, डॉक्यूमेंट, ऑडियो अादि को अपने सर्वर पर 30 दिनों तक स्टोर करके रखता है, लेकिन इसे कुछ दिन पहले ही बंद कर दिया था। वहीं, अब कंपनी ने फिर से इस को शुरू कर दिया है। फिलहाल अब व्हॉट्सएप्प पर द्वारा मीडिया फाइल को डाउनलोड कर सकेंगे लेकिन टेक्स्ट मैसेज को नहीं। 


Latest News