नए फीचर्स के साथ Mercedes-Benz CLS भारत में लांच, टॉप स्पीड 250 kph

  • नए फीचर्स के साथ Mercedes-Benz CLS भारत में लांच, टॉप स्पीड 250 kph
You Are HereGadgets
Friday, November 16, 2018-4:03 PM

अॉटो डेस्क- अपनी लग्जरी कारों को लेकर दुनियाभर में जानी जाती कंपनी मर्सिडीज बेंज ने भारत में न्यू जनरेशन CLS कार को लांच कर दिया है। नई सीएलएस कार ई-क्लास प्लैटफॉर्म पर आधारित है और इसकी लंबाई, चौड़ाई व ऊंचाई ज्यादा है। नई कार में भी स्टाइलिश रूफ लाइन और फ्रेमलेस डोर दिए गए हैं। कार का इंटीरियर बेहद शानदार है। बता दें कि Mercedes-Benz CLS की भारत में एक्स शोरूम कीमत 84.70 लाख रुपए रखी है। नई मर्सिडीज-बेंज CLS का भारतीय बाजार में मुकाबला दूसरी-जनरेशन ऑडी A7 और BMW 6 सीरीज ग्रान कूपे से होगा।

PunjabKesari500Nm का टॉर्क

कंपनी ने अपनी इस नई कार मेें सी 300डी सिडैन वाला 2.0-लीटर इंजन दिया गया है। यह इंजन 245PS की पावर और 500Nm टॉर्क जनरेट करता है। इसमें 9-स्पीड ऑटो ट्रांसमिशन दिया गया है। 

PunjabKesariफीचर्स
नई मर्सेडीज में 12.3 इंच का इन्फोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है, जो एपल कार प्ले और एंड्रॉयड ऑटो सपॉर्ट के साथ आता है। कार में सनरूफ की सुविधा उपलब्ध है। इसमें 13-स्पीकर बर्मेस्टर ऑडियो सिस्टम, एयर बॉडी कंट्रोल एयर सस्पेंशन और मल्टीबीम एलईडी हेडलाइट़्स दी गई हैं।

PunjabKesariस्पीड

कंपनी का दावा है कि यह कार 6.4 सेकंड्स में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है और इसकी टॉप स्पीड 250 किलोमीटर प्रतिघंटा है। 


Edited by:Jeevan

Latest News