सैमसंग के इन स्मार्टफोन्स के लिए जारी हुअा नया अपडेट

  • सैमसंग के इन स्मार्टफोन्स के लिए जारी हुअा नया अपडेट
You Are HereGadgets
Friday, December 22, 2017-9:35 AM

जालंधरः साउथ कोरिया की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी सैमसंग ने भारत में इसी साल हाल ही में अपने Galaxy S8 और Galaxy S8 Plus को लांच किये थे। वहीं, अब कंपनी ने इन दोनों स्मार्टफोन्स के लिए एक नया अपडेट जारी करना शुरू कर दिया है। बता दें कि कंपनी ने सिक्योरिटी अपडेट जारी किया है, जो दिसंबर के महीने के लिए एंड्रॉयड फिक्स के साथ आता है। इस अपडेट में T-मोबाइल यूजर्स के G950USQS2BQL1 और G955USQS2BQL1 बिल्ड नंबर और साउथ कोरिया का यूनिट के लिए G950NKSU1AQL3 और G955NKSU1AQL3 बिल्ड नंबर है।

 

Samsung Galaxy S8 में 5.8-इंच का क्वॉड एचडी+ सुपर AMOLED इंफिनिटी बेजल-लैस डिस्प्ले दिया गया है। इसके साथ ही इस स्मार्टफोन में Exynos 8895 ऑक्टा-कोर प्रोसैसर का इस्तेमाल किया गया है। इस स्मार्टफोन में 4जीबी रैम के साथ 64जीबी इंटर्नल स्टोरेज के लिए दी गई है। वहीं, माइक्रोएसडी कार्ड के माध्यम से 128जीबी तक स्टोरेज को बढ़ाया जा सकता है। 
 

Samsung Galaxy S8 Plus में 6.2-इंच का क्वॉड एचडी+ सुपर AMOLED इंफिनिटी बेजल-लैस डिस्प्ले दिया गया है। इसके साथ ही इस स्मार्टफोन में Exynos 8895 ऑक्टा-कोर प्रोसैसर का इस्तेमाल किया गया है। इस स्मार्टफोन में 4जीबी रैम के साथ 64जीबी इंटर्नल स्टोरेज के लिए दी गई है। वहीं, माइक्रोएसडी कार्ड के माध्यम से 128जीबी तक स्टोरेज को बढ़ाया जा सकता है। वहीं, पावर बैकअप के लिए 3,500एमएएच की बैटरी उपलब्ध है। 


Latest News