Unvealed : न्यू श्कोडा फैबिया पेश, पहले से ज्यादा मिलेगा स्पेस

  • Unvealed : न्यू श्कोडा फैबिया पेश, पहले से ज्यादा मिलेगा स्पेस
You Are HereGadgets
Wednesday, May 5, 2021-9:06 PM

ऑटो डैस्क । न्यू श्कोडा फैबिया को ग्लोबल स्तर पर पेश कर दिया गया है। यह चौथी जैनरेशन की श्कोडा फैबिया है, जिसे शार्प हैडलाइट्स व टेल लैंप्स के साथ पहले से ज्यादा डायनामिक लुक दिया गया है। नई श्कोडा फैबिया की लम्बाई 110mm बढ़ाई गई है। वहीं चौड़ाई 48mm ज्यादा की गई है। व्हीलबेस भी 94mm से बढ़ाकर 2564 एमएम हो गया है, जिसके चलते यह कार पहले से ज्यादा स्पेशियस हो गई है। इस कार के फ्रंट में आपको नई हेक्सागोनल ग्रिल और एलईडी पतली हैडलाइट्स मिलेगी, वहीं रियर में एलईडी टेललैंप्स 2 भागों में बंटी नजर आएगी।     
नई श्कोडा फैबिया के इंटीरियर की बात करें तो इसमें न्यू डिजाइन स्टीयरिंग व्हील दिया गया है, जिसे लैदर में लपेटा गया है। इसके अलावा हीटेड स्टीयरिंग व्हील व हीटेड विंडस्क्रीन दिया गया है, जिसके चलते ठंड और कोहरे में आपको बिल्कुल क्लीयर व्यू मिलेगा। इसके अलावा 9.2 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलेगा, जोकि स्क्रीन जेस्चर कंट्रोल और वॉयस असिस्टेंट जैसे फीचर्स से लैस होगा।
बात करें इंजन की तो न्यू श्कोडा फैबिया में आपको 2 ऑप्शन मिलने वाले हैं। एक 1.0 लीटर का एमपीआई पैट्रोल इंजन होगा और दूसरा 1.0 लीटर का टीएसआई होगा। वहीं टॉप स्पेक वैरिएंट में 1.5 लीटर टीएसआई इंजन मिलने वाला है, जोकि 150 एचपी की पावर जैनरेट करने में सक्षम होगा। इसके साथ 7 स्पीड गियरबॉक्स मिलेगा।
 

 

 


Edited by:Bharat Mehndiratta

Latest News