SBT ब्रेकिंग सिस्टम के साथ लांच हुई नई Star City Plus

  • SBT ब्रेकिंग सिस्टम के साथ लांच हुई नई Star City Plus
You Are HereGadgets
Wednesday, September 26, 2018-10:19 AM

ऑटो डेस्क- दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी टीवीएस ने मार्केट में किफायती कीमत वाली Star City Plus का अपडेटेड वेरियंट लांच किया है। नई TVS Star City Plus में सिंक्रोनाइज्ड ब्रेकिंग टेक्नॉलजी (एसबीटी) दी गई है। यह सिस्टम फ्रंट और रियर दोनों ब्रेक पर लागू होता है। यह सिस्टम ब्रेक लगाने के दौरान वील को अचानक लॉक होने और बाइक को फिसलने से बचाता है। कंपनी ने भारत में अपनी इस बाइक की कीमत (एक्स शोरूम दिल्ली) 52,907 रुपए रखी है और यह ग्रे और ब्लैक ड्यूल-टोन कलर में उपलब्ध होगी।

सामान इंजन

इस बाइक के इंजन में कोई बदलाव नहीं किया गया है। इसमें टीवीएस का ईको थ्रस्ट इंजन दिया गया है, जो 8.4hp की पावर और 8.7Nm टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें 4-स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है। कंपनी का दावा है कि यह बाइक 86 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देगी।

ड्यूल-टोन मिरर

इसके अलावा टीवीएस की 2018 स्टार सिटी प्लस में फिर से डिजाइन किया गया ड्यूल-टोन मिरर भी दिया गया है। वहीं अापको बता दें कि इससे पहले टीवीएस स्टार सिटी प्लस को सितंबर 2017 में अपडेट किया गया था। एेसे में देखना होगा कि इस बाइक को मार्केट से कैसा रिसपांस मिलता है। 


Edited by:Jeevan

Latest News