न्यूयॉर्क ऑटो शो 2018: वॉल्वो ने अपनी नई SUV XC40 कार से उठाया पर्दा

  • न्यूयॉर्क ऑटो शो 2018: वॉल्वो ने अपनी नई SUV XC40 कार से उठाया पर्दा
You Are HereGadgets
Friday, March 30, 2018-11:26 AM

जालंधरः अमरीका में चल रहे ऑटो शो 2018 के दौरान स्वीडिश कार निर्माता कंपनी वोल्वो ने अपनी नई  SUV XC40 इंस्क्रिप्शन ट्रिम कार से पर्दा उठा दिया है। इसके साथ ही कंपनी इस SUV में कई सारे इक्विपमेंट देगी जो कॉम्पैक्ट प्रिमियम SUV सैगमेंट की किसी कार में पहली बार दिए जाएंगे। बता दें कि नॉर्थ अमेरिकी बाज़ार में वॉल्वो की इस कार को काफी पसंद किया जाएगा क्योंकि यह कार अलग और खास है। 

 

इंजनः

इंजन की बात करें तो वॉल्वो XC40 SUV के टॉप मॉडल के साथ 2.0-लीटर का टबोचार्ज्ड, 4-सिलेंडर इंजन देगी। जो कि  248 bhp की पावर और 350 Nm पीक का टॉर्क जनरेट करता है। यह कार 8-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से लैस है और 4-व्हील ड्राइव सिस्टम के साथ आती है।
 
 

फीचर्सः

फीचर्स की बात करें तो इस कार में 18, 19, 20 और 21-इंच अलॉय व्हील विकल्प दिए हैं। कार में स्किड प्लेट्स के साथ क्रोम साइड विंडो ट्रिम और ग्रिल और ट्रिम के हिसाब से कलर दिए जाएंगे। इसके अलावा बता दें कि वॉल्वो XC40 कंपनी की पहली ऐसी कार है जिसे वॉल्वो के नए कॉम्पैक्ट मॉड्यूलर आर्किटैक्चर या कहें तो CMA प्लैटफॉर्म पर बनाया है। 
 
 
 
 


Latest News