Tuesday, January 22, 2019-2:20 PM
ऑटो डेस्क- लोगों के इंतजार को खत्म करते हुए निसान इंडिया ने भारत में बिल्कुल नई 2019 निसान किक्स SUV लांच कर दी है। निसान ने जहां कार के टॉप मॉडल के साथ बेहतरीन फीचर्स उपलब्ध कराए हैं, वहीं किक्स SUV के बेस वेरिएंट को सामान्य रूप से कई हाईटेक फीचर्स से लैस किया गया है। इनमें ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, डुअल एयरबैग्स और एबीएस जैसे कई और फीचर्स शामिल हैं। इसके अलावा निसान इंडिया ने बिल्कुल नई SUV के अगले हिस्से में कंपनी की सिग्नेचर वी-मोशन ग्रिल लगाई है और SUV में लगे बड़े आकार के स्वैप्टबैक हैडलैंप्स के साथ बूमरैंग आकार के LED डेटाइम रनिंग लैंप्स दिए गए हैं। बता दें कि इस नई SUV को 4 वेरिएंट्स - XL, XV, XV प्री और XV प्री (O) में उपलब्ध कराया गया है जो डीजल और पेट्रोल दोनों इंजन में आती है। वहीं एसयूवी के टॉप वेरियंट XV Pre-Option में 360-डिग्री कैमरा फीचर दिया गया है।
कीमत
इस नई कार के पेट्रोल बेस वेरिएंट्स एक्सएल और एक्सवी की दिल्ली एक्सशोरूम कीमत क्रमशः 9.55 लाख रुपए और 10.95 लाख रुपए है, वहीं निसान किक्स के डीजल वेरिएंट की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 10.85 लाख रुपए है जो टॉप मॉडल के लिए 14.64 लाख रुपए तक जाती है।
इंजन
इंजन की बात करें तो नई निसान किक्स SUV को डीजल और पेट्रोल दोनों वेरिएंट्स में लांच किया गया है। SUV में लगा 1.5-लीटर का 4-सिलेंडर पेट्रोल इंजन 104 bhp पावर जनरेट करता है, वहीं कार में 1.5-लीटर ऑयल बर्नर इंजन लगा है जो 108 bhp पावर और 240 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करने की क्षमता रखता है। निसान टेरेनो के इंजन को कंपनी ने 5-स्पीड मैन्युअल, 6-स्पीड मैन्युअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से लैस किया है। वहीं टेरेनो से विपरीत निसान इंडिया ने बिल्कुल नई किक्स एसयूवी के साथ ऑटोमैटिक गियरबॉक्स उपलब्ध नहीं कराया है।
फीचर्स
कंपनी ने कार का बेहतर आकार का बंपर LED फॉगलैंप्स से लैस किया है। जहां भारतीय स्पेसिफिकेशन वाली निसान किक्स को कंपनी के चेन्नई स्थित निसान डिज़ाइन सेंटर में डेवेपल किया गया है। किक्स में निसान ने ट्विन-5-स्पोक अलॉय व्हील्स देने के साथ कंट्रास्ट के साथ झुकती हुई रूफ दी है। कार का पिछला हिस्सा एलईडी टेललैंप्स के साथ आता है और दमदार बंपर इसे और ज़्यादा आकर्षक बनाते हैं।
माइलेज
कंपनी का दावा है कि निसान किक्स का पेट्रोल वेरियंट 14.23 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देगा। डीजल वेरियंट के बेस मॉडल में 20.45 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज मिलेगा।
Edited by:Jeevan