निसान ने लांच किया डैटसन रेडी-गो का AMT वर्जन

  • निसान ने लांच किया डैटसन रेडी-गो का AMT वर्जन
You Are HereGadgets
Wednesday, January 24, 2018-12:29 PM

जालंधरः जापान की कार बनाने वाली कंपनी निसान ने अपनी डैटसन रेडी-गो का AMT वर्जन लांच कर दिया है। कंपनी ने इस कार की कीमत 3.8 लाख रुपए रखी है। इस रेडी-गो स्‍मार्ट ड्राइव ऑटो को नए कस्‍टमर्स के पास देश भर में डि‍लि‍वर करना शुरू कर दि‍या गया है।

 

इंजनः

इस कार में 1.0 लीटर 3 सि‍लेंडर पेट्रोल इंजन दिया गया है। जो कि इसमें 68 बीएचपी की पावर और  91 एनएम टॉर्क को जेनरेट करता है। 

 

फीचर्सः

इस नई कार ड्राइव आटो की आपूर्ति पूरे देश में आज से शुरू हो जाएगी। निसान की नई कार नए डुअल-ड्राइविंग मोड और रश आवर मोड के साथ आती है। इस कार में कस्‍टमर्स बंपर टू बंपर ट्रैफि‍क कंडीशन के दौरान 5-6 कि‍मी प्रति‍ घंटे की स्‍पीड से ड्राइव कर सकते हैं। कंपनी का कहना है कि स्‍मार्ट ड्राइव ऑटो आराम और डुअल ड्राइविंग मोड की फ्लैसि‍बि‍लि‍टी के साथ बेस्‍ट इन क्‍लास ग्राउंड क्‍लीयरेंस, कैबि‍न स्‍पेस, बूट स्‍पेस और हैड रूम के साथ पेश की गई है।


Latest News