अलवेज़ ऑन डिस्प्ले फीचर के साथ Noise ने भारत में लॉन्च की अपनी नई स्मार्टवॉच

  • अलवेज़ ऑन डिस्प्ले फीचर के साथ Noise ने भारत में लॉन्च की अपनी नई स्मार्टवॉच
You Are HereGadgets
Monday, December 27, 2021-11:16 AM

गैजेट डेस्क: भारत की वियरेबल निर्माता कंपनी Noise ने अपनी नई ColorFit Ultra 2 स्मार्टवॉच को भारत में लॉन्च कर दिया है। इस वॉच में 1.78 इंच की एमोलेड डिस्प्ले मिलती है और यह अलवेज़ ऑन डिस्प्ले फीचर को सपोर्ट करती है। वाटर रेसिस्टेंट के लिए इसे IP68 की रेटिंग भी मिली हुई है।

कीमत की बात की जाए तो Noise ColorFit Ultra 2 को 4,499 रुपये में लाया गया है। इसे अमेजन और Noise की वेबसाइट के जरिए जेट ब्लैक, नेवी गोल्ड, ऑलिव ग्रीन और सिल्वर ग्रे कलर ऑप्शन के साथ खरीदा जा सकता है।

Noise ColorFit Ultra 2 के फीचर्स

  • Noise ColorFit Ultra 2 में 1.78 इंच की एमोलेड डिस्प्ले मिलती है जिसका रिजॉल्यूशन 368x448 पिक्सल्स का है।
  • इसकी बॉडी स्टेलनलेस स्टील से बनी है।
  • इसमें ब्लड ऑक्सीजन ट्रैकिंग की सुविधा के साथ-साथ स्ट्रैस और स्लीप साइकल ट्रैकर जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
  • इसमें 24/7 हार्ट रेट मॉनिटर की भी सुविधा है।
  • यह वॉच 60 से अधिक स्पोर्ट्स मोड को सपोर्ट करती है।
  • इसके अलावा इस वॉच में वेदर अपडेट, रिमाइंडर, कॉल और मैसेज के लिए क्विक रिप्लाई, वर्ल्ड क्लॉक, म्यूजिक, स्टॉक, फ्लैशलाइट, स्मार्ट डीएनडी और कैलकुलेटर जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
  • इसकी बैटरी को लेकर 7 दिनों के बैकअप का दावा किया गया है।

Edited by:Hitesh