भारत की इलेक्ट्रोनिक्स कंपनी Noise ने लॉन्च किए नए किफायती नेकबैंड स्टाइल ईयरफोन्स

  • भारत की इलेक्ट्रोनिक्स कंपनी Noise ने लॉन्च किए नए किफायती नेकबैंड स्टाइल ईयरफोन्स
You Are HereGadgets
Monday, October 25, 2021-11:44 AM

गैजेट डेस्क: घरेलू कंपनी Noise ने भारतीय बाजार में नए किफायती नेकबैंड स्टाइल ईयरफोन्स लॉन्च किए हैं। कंपनी ने बताया है कि Noise Sense नेकबैंड में  10mm के ड्राइवर्स दिए गए हैं और इन्हें दो कलर्स (ब्लैक और ब्लू कलर) के साथ लाया गया है। ये नेकबैंड इनकमिंग कॉल आने पर वाइब्रेशन से अलर्ट करता है। Noise Sense को वाटर और डस्ट रेसिस्टेंट के लिए IPX5 की रेटिंग भी मिली हुई है।

Noise Sense की कीमत
Noise Sense की कीमत 2,499 रुपये है, लेकिन स्पेशल ऑफर के तहत इसे 1,099 रुपये में खरीदा जा सकता है। फिलहाल यह ऑफर कब तक रहेगा इसकी जानकारी सामने नहीं आई है। इसकी बिक्री अमेजन इंडिया और न्वाइस की वेबसाइट से हो रही है।

Noise Sense की स्पेसिफिकेशन्स

  1. इन किफायती नेकबैंड स्टाइल ईयरफोन्स में 10mm के ड्राइवर दिए गए हैं।
  2. कॉलिंग के लिए इसमें इनबिल्ट माइक मिलता है।
  3. इसमें कॉल रिजेक्ट, वॉल्यूम और म्यूजिक कंट्रोल के लिए टच बटन दिया गया है।
  4. इसमें गूगल असिस्टेंट की सपोर्ट भी दी गई है।
  5. आप इन्हें जरूरत लगने पर एक और ऐसे ही नेकबैंड स्टाइल ईयरफोन के साथ कनेक्ट कर सकते हैं।
  6. चार्जिंग के लिए इसमें USB टाईप-C पोर्ट मिलता है।
  7. कंपनी का दावा है कि 8 मिनट की चार्जिंग में आठ घंटे का बैकअप मिलेगा।
  8. इसका वजन महज 30 ग्राम है।

Edited by:Hitesh

Latest News