6 इंच की डिस्प्ले के साथ लांच हुअा हुवावे नोवा 2s स्मार्टफोन

  • 6 इंच की डिस्प्ले के साथ लांच हुअा हुवावे नोवा 2s स्मार्टफोन
You Are HereGadgets
Thursday, December 7, 2017-5:09 PM

जालंधरः स्मार्टफोन निर्माता कंपनी हुवावे ने अपनी नोवा सीरीज के तहत एक नया स्मार्टफोन नोवा 2s के नाम से लांच कर दिया है। कंपनी ने इस स्मार्टफोन को तीन वेरियंट में लांच किया है। कीमत की बात करें तो इसमें 4GB रैम व 64GB इंटर्नल स्टोरेज क्षमता वाला वेरियंट लगभग 26,345 रुपए और 6GB रैम व 64GBइंटर्नल स्टोरेज वाला वेरियंट लगभग 29,273 रुपए की कीमत के साथ है। इसका एक और वेरियंट 6GB रैम व 128GB इंटर्नल स्टोरेज क्षमता के साथ है जोकि इसका Zhang Yi Xing कस्टमाइज्ड वर्जन है जिसकी कीमत 3399 युआन यानी लगभग 33,178 रुपए है।

 

स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इसमें 6इंच की डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 2160×1080 पिक्सल्स है। इस पर 2.5D कर्व्ड ग्लास डिस्प्ले की सुरक्षा भी दी गई है। इसके साथ ही ऑक्टा-कोर किरिन 960 प्रोसेसर, माली G71 GPU दिया गया है। इस स्मार्टफोन में 4GB/6GB रैम और 64GB/128GB वाले वेरियंट्स के साथ है, जिनकी मेमोरी को माइक्रो एसडी कार्ड से 256GB तक एक्सपेंड किया जा सकता है। ये स्मार्टफोन EMUI 8.0 के साथ एंड्रॉयड 8.0 ओरियो पर आधारित है।यह स्मार्टफोन ब्लैक, ग्रे, रेड, रोज गोल्ड और ब्लू कलर के ऑप्शंस के साथ है।


  

कैमरे की बात करें तो इसमें ड्यूल रियर कैमरा में 16 मेगापिक्सल व 20 मेगापिक्सल के दो सेंसर्स हैं, जिनमें से एक RGB व एक मोनोक्रोम सेंसर है। ये f/1.8 अपर्चर, LED फ्लैश, PDAF, 4K वीडियो रिकॉर्डिंग क्षमता के साथ है और 20 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। कनैक्टिविटी की बात करें तो इसमें 4G LTE, वाई-फाई 802.11ac, ब्लूटूथ 4.2, GPS / Glonass, NFC और USB टाइप-C पोर्ट आदि दिए गए हैं। फोन को पावर देने के लिए इसमें 3340mAh क्षमता वाली बैटरी दी गई है। 
 


Latest News