प्री- ऑर्डर के लिए उपलब्ध हुआ Nokia 3310 (3G)

  • प्री- ऑर्डर के लिए उपलब्ध हुआ Nokia 3310 (3G)
You Are HereGadgets
Monday, October 23, 2017-12:48 PM

जालंधरः एचएमडी ग्लोबल कंपनी नोकिया ने हाल ही में अपने 3310 फोन को नए अवतार 3जी वेरियंट में पेश किया था। वहीं, अब यह फोन प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध चुका है। कीमत की बात करें तो कंपनी ने इस फोन की कीत 9.99 डॉलर (लगभग 3,835 रुपए) रखी है और इसकी बिक्री अमरीका में अगले हफ्ते से शुरू हो जाएगी। 

 

Nokia 3310 के स्पेसिफिकेशन (3जी)

इसमें 2.4 इंच का क्यूवीजीए डिस्प्ले है। फोन में इनबिल्ट स्टोरेज 64 एमबी है और आप 32 जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड इस्तेमाल कर सकेंगे। फोन डुअल सिम सपोर्ट करता है। फोन में फिज़िकल कीबोर्ड, ब्लूटूथ 2.1, एफएम रेडियो जैसे फ़ीचर भी दिए गए हैं। नोकिया 3310 3जी में कंपनी का लोकप्रिय स्नेक गेम भी मिलेगा। स्नेक गेम को कलर स्क्रीन के लिए ऑप्टिमाइज़ किया गया है।


 
इसके अलावा एलईडी फ्लैश के साथ 2 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। वहीं ,फोन को पावर देने के लिए इसमें 1200 एमएएच की बैटरी है। कंपनी का दावा है कि इसकी बैटरी 27 दिन तक का स्टैंडबाय टाइम देगी। वहीं 40 घंटे तक का म्यूज़िक प्लेबैक टाइम और 35 घंटे तक का एफएम रेडियो प्लेबैक टाइम मिलने का दावा किया गया है।


Latest News