6GB रैम और 48MP प्राइमरी रियर कैमरे के साथ लॉन्च हुआ Nokia 5.4 स्मार्टफोन

  • 6GB रैम और 48MP प्राइमरी रियर कैमरे के साथ लॉन्च हुआ Nokia 5.4 स्मार्टफोन
You Are HereGadgets
Tuesday, December 15, 2020-4:19 PM

गैजेट डैस्क: HMD ग्लोबल की स्वामित्व वाली कंपनी नोकिया ने अपनी 5 सीरीज़ के तहत नया स्मार्टफोन Nokia 5.4 लॉन्च कर दिया है। इस फोन को 6GB रैम और 48MP के प्राइमरी कैमरे के साथ लाया गया है। कंपनी ने दावा किया है कि इसमें दी गई बैटरी एक चार्ज में दो दिनों का बैटरी बैकअप देती है। नोकिया 5.4 के बेस वेरियंट की कीमत 189 यूरो (करीब 16,900 रुपये) है। इसे तीन वेरिएंट्स 4जीबी + 64जीबी, 4जीबी + 128जीबी और 6जीबी + 64जीबी के साथ लाया गया है। यह फोन डस्क और पोलर नाइट कलर ऑप्शन में उपलब्ध किया जाएगा। इसे भारत में कब लाया जाएगा इसकी जानकारी कंपनी ने नहीं दी है।

Nokia 5.4 की स्पैसिफिकेशन्स

डिस्प्ले

6.39 इंच की HD+

प्रोसैसर

स्नैपड्रैगन 662 प्रोसेसर

रैम

6 जीबी

इंटर्नल स्टोरेज

128 जीबी

ऑपरेटिंग सिस्टम

एंड्रॉयड 10 

क्वॉड रियर कैमरा सैटअप

48MP (प्राइमरी) + 5MP (अल्ट्रा वाइड स्नैपर) + 2MP (मैक्रो शॉट्स) + 2MP (डेप्थ सैंसर)

फ्रंट कैमरा

16MP

 बैटरी

4,000mAh (10W चार्जिंग स्पीड)

कनैक्टिविटी

 4G LTE, Wi-Fi, ब्लूटुथ, GPS/ A-GPS, USB टाइप-C और 3.5mm हैडफोन

 


Edited by:Hitesh

Latest News