एक बार फिर सेल के लिए उपलब्ध होगा Nokia 6 स्मार्टफोन

  • एक बार फिर सेल के लिए उपलब्ध होगा Nokia 6 स्मार्टफोन
You Are HereGadgets
Wednesday, August 30, 2017-11:38 AM

जालंधरः एचएमडी ग्लोबल कंपनी नोकिया ने अपने स्मार्टफोन को पहली बार पिछले हफ्ते, 23 अगस्त को पहली बार बिक्री के लिए उपलब्ध कराया गया था और दोपहर 12 बजे आयोजित की गई सेल में फोन कुछ ही सेकेंड में आउट ऑफ स्टॉक हो गया। अब बुधवार, 30 अगस्त को एक बार फिर Nokia 6 स्मार्टफोन को बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। स्मार्टफोन के लिए दोपहर 12 बजे एक बार फिर सेल का आयोजन किया जाएगा।

 

जानकारी के  लिए बता दें कि नोकिया 6 के लिए अमेज़न इंडिया पर पहली सेल के लिए 10 लाख से ज़्यादा रजिस्ट्रेशन हुए थे। अमेज़न इंडिया भारत में एचएमडी ग्लोबल का एक्सक्लूसिव ऑनलाइन पार्टनर है। नोकिया 6 खरीदने के लिए अमेज़न पर रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य है।  नोकिया 6 को मैट ब्लैक, सिल्वर और टैम्पर्ड ब्लू कलर वेरिएंट में मिलता है।

 

ऑफर की बात करें तो पिछली सेल में मिले ऑफर आज भी मिलेंगे। अमेज़न प्राइम मेंबर को अमेज़न पे बैलेंस के जरिए फोन खरीदने पर 1,000 रुपए का कैशबैक मिलेगा। वोडाफोन यूज़र को अपने नोकिया 6 पर 5 महीने के लिए 249 रुपए प्रति महीने पर 10 जीबी डेटा भी मिलेगा। इसके अलावा फोन खरीदने वाले सभी ग्राहकों को किंडल ईबुक्स पर 80 प्रतिशत ऑफ (300 रुपए तक) की छूट मिलेगी और Makemytrip.com पर 2,500 रुपए तक की छूट (1,800 रुपए होटल पर और 700 रुपये घरेलू फ्लाइट पर) मिलेगी।

 

स्पेसिफिकेशनः

इसमें 5.5 इंच का फुल-एचडी डिस्प्ले है जो 2.5डी गोरिल्ला ग्लास के साथ आता है। स्मार्टफोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 430 चिपसेट के साथ 3 जीबी रैम अौर इनबिल्ट स्टोरेज 32 जीबी है। नोकिया 6 की यूनीबॉडी को 6000 सीरीज़ एल्यूमीनियम के साथ बनाया गया है।

 

कैमरेः

इसमें 16 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है जो फेज़ डिटेक्शन ऑटो फोकस और डुअल टोन फ्लैश से लैस है।  सेल्फी के दीवानों के लिए एफ/2.0 अपर्चर वाला 8 मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 3000 एमएएच की बैटरी है।


 
 
 


 


Latest News