Nokia ने लॉन्च किए दो नए 4G फीचर फोन्स, जाना पहचाना सा लगेगा आपको डिजाइन

  • Nokia ने लॉन्च किए दो नए 4G फीचर फोन्स, जाना पहचाना सा लगेगा आपको डिजाइन
You Are HereGadgets
Friday, November 13, 2020-11:15 AM

गैजेट डैस्क: HMD ग्लोबल की स्वामित्व वाली कंपनी Nokia ने दो नए फीचर फोन्स Nokia 6300 4G और Nokia 8000 4G लॉन्च कर दिए हैं। फिलहाल कंपनी इन दोनों डिवाइसिस को कुछ सिलेक्टिड मार्केट में उपलब्ध कराएगी। नोकिया 6300 4G फोन की कीमत 49 यूरो (करीब 4300 रुपये) और नोकिया 8000 4G की कीमत 79 यूरो (करीब 6900 रुपये) है। कैंडी बार डिजाइन वाले इन दोनों फीचर फोन्स में गूगल असिस्टेंट और व्हाट्सएप्प की सपोर्ट दी गई है। इन दोनों फोन्स को वाई-फाई हॉटस्पॉट के तौर पर भी इस्तेमाल किया जा सकता है। इसके अलावा आप इन दोनों में गूगल मैप्स, फेसबुक और यूट्यूब को भी ऐक्सेस कर सकते हैं।

नोकिया 6300 4G की स्पैसिफिकेशन्स

डिस्प्ले 2.4 इंच
प्रोसैसर स्नैपड्रैगन 210
रैम 512 एमबी
इंटर्नल स्टोरेज 4 जीबी
एक्सपेंडेबल स्टोरेज 32 जीबी तक
कैमरा VGA
बैटरी 1500mAh
कनैक्टिविटी 4G, GPS, ब्लूटूथ, डुअल नैनो सिम सपॉर्ट, एफएम रेडियो और एक ऑडियो जैक

PunjabKesari
नोकिया 8000 4G की स्पैसिफिकेशन्स

डिस्प्ले 2.8 इंच
प्रोसैसर स्नैपड्रैगन 210
रैम 512 एमबी
इंटर्नल स्टोरेज 4 जीबी
एक्सपेंडेबल स्टोरेज 32 जीबी तक
कैमरा 2MP
बैटरी 1500mAh
कनैक्टिविटी 4G, वाई-फाई, GPS, ब्लूटूथ और एफएम रेडियो

PunjabKesari


Edited by:Hitesh

Latest News