MWC 2018: एक चार्ज में 25 दिनों का स्टैंडबाय टाइम देगा नोकिया का नया 4G फीचर फोन

  • MWC 2018: एक चार्ज में 25 दिनों का स्टैंडबाय टाइम देगा नोकिया का नया 4G फीचर फोन
You Are HereGadgets
Sunday, February 25, 2018-11:32 PM

जालंधर : बार्सिलोना में आयोजित हो रहे MWC 2018 इवेंट के दौरान नोकिया ने नए 4G फीचर फोन को लॉन्च किया है। इस Nokia 8110 4G फोन को EUR 79 (करीब 6300 रुपए) में बिक्री के लिए उपलब्ध किया जाएगा। कम्पनी ने बताया है कि इसे यूजर दो रंगों के विकल्प ट्रडीशनल ब्लैक व बनाना यैलो में मई के महीने तक खरीद पाएंगे। इसकी सबसे बड़ी खासियत है कि यह VoLTE पर एक चार्ज में 9.32 घंटों का टॉक टाइम व 25 दिनों का स्टैंडबाय टाइम देगा।


यह फीचर फोन  ‘Smart Feature’ ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है यानी आप इसमें गूगल असिस्टेंट, गूगल सर्च, गूगल मैप्स. फैसबुक और ट्विटर जैसी एप्स को उपयोग कर सकते हैं। इसके अलावा कम्पनी ने इसमें स्नेक गेम भी दी है जो लोगों को फीचर फोन की तरफ आकर्षित करने में काफी मदद करेगी।

The Nokia 8110 on display ahead of the official launch by HMD Global at Mobile World Congress in Barcelona.


Nokia 8110 के स्पैसिफिकेशन्स

नैटवर्क सिंगल सिम 4G 
प्रोसैसर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 205 SoC
RAM 512MB LPDDR3
रियर कैमरा 2 मैगापिक्सल
इनबिल्ट स्टोरेज 4GB
कनैक्टिविटी Wi-Fi 802.11 b/g/n, ब्लूटुथ v4.1, GPS/ A-GPS, माइक्रो-USB, FM रेडियो
बैटरी 1500mAh


 


Latest News