Nokia ने लॉन्च किया अपना एंट्री लैवल स्मार्टफोन, कीमत जानकर रह जाएंगे हैरान

  • Nokia ने लॉन्च किया अपना एंट्री लैवल स्मार्टफोन, कीमत जानकर रह जाएंगे हैरान
You Are HereGadgets
Monday, September 13, 2021-5:07 PM

गैजेट डेस्क: नोकिया ने अपने एंट्री लैवल स्मार्टफोन Nokia C01 Plus को भारत में लॉन्च कर दिया है। इस फोन के 2GB रैम और 16GB इंटर्नल स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 5999 रुपए है और इसे खास तौर पर JioPhone Next की टक्कर में लाया गया है। इस फोन को सभी रिटेल स्टोर्स, Nokia.com और लीडिंग ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म से ब्लू और पर्पल कलर ऑप्शन में खरीदा जा सकेगा।

कंपनी ने ऐलान किया है कि इस फोन पर दो साल के लिए सिक्योरिटी अपडेट मिलेंगे। इस फोन में आपको यूट्यूब गो, जीमेल गो और गूगल गो जैसे सॉफ्टवेयर प्रीलोड ही दिए जा रहे हैं। साथ ही फोन की खरीद पर एक साल तक के लिए स्क्रीन रिप्लेसमेंट की सुविधा भी मिलेगी।

Nokia C01 Plus की स्पैसिफिकेशन्स

डिस्प्ले

5.45 इंच की HD+ डिस्प्ले

प्रोसैसर

1.6 Ghz ऑक्टा-कोर

ऑपरेटिंग सिस्टम

एंड्रॉयड 11 (गो एडिशन) 

रियर कैमरा

5MP HDR

फ्रंट कैमरा

2MP

बैटरी

3,000 एमएएच

 


Edited by:Hitesh

Latest News