भारत में बिक्री के लिए उपलब्ध हुआ Nokia का नया G20 स्मार्टफोन

  • भारत में बिक्री के लिए उपलब्ध हुआ Nokia का नया G20 स्मार्टफोन
You Are HereGadgets
Thursday, July 15, 2021-5:16 PM

गैजेट डेस्क: नोकिया ने भारत में अपने लेटैस्ट स्मार्टफोन Nokia G20 को बिक्री के लिए उपलब्ध कर दिया है। इसके 4GB रैम के साथ 64GB इंटर्नल स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 12,999 रुपए रखी गई है। ग्राहक इसे ऐमेजॉन और नोकिया इंडिया की वेबसाइट के जरिए खरीद सकते हैं। दोनों पर ही ग्राहकों को 500 रुपए की छूट दी जा रही है।

ग्राहकों को ऑनलाइन शॉपिंग साइट अमेज़न पर डिस्काउंट पाने के लिए 500 रुपए का कूपन सेलेक्ट करना होगा। वहीं नोकिया वेबसाइट पर डिस्काउंट पाने के लिए चेकआउट के समय FLAT500 कोड यूज़ करना होगा।

Nokia G20 की स्पेसिफिकेशन्स:

डिस्प्ले

6.5-इंच की HD+

प्रोसैसर

मीडियाटेक हीलियो जी35

रैम

4 जीबी

इंटर्नल स्टोरेज

64 जीबी / 128जीबी

ऑपरेटिंग सिस्टम

एंड्रॉयड 11

क्वॉड रियर कैमरा सैटअप

48MP (मेन कैमरा) + 5MP (अल्ट्रा वाइड सैंसर) + 2MP (डेप्थ सैंसर) + 5MP (मैक्रो सैंसर)

फ्रंट कैमरा

8MP

बैटरी

5,020mAh (10W फास्ट चार्जिंग की सपोर्ट)

कनैक्टिविटी

4G VoLTE, Wi-Fi, ब्लूटूथ, GPS/A-GPS, (IR), USB टाइप सी और 3.5mm का हेडफोन जैक

खास फीचर

33 वॉट फास्ट चार्जिंग (चार्जर बॉक्स में ही मिलेगा)

 


Edited by:Hitesh

Latest News