आपके साधारण TV को SMART TV में बदल देगी नोकिया की मीडिया स्ट्रीमिंग डिवाइस

  • आपके साधारण TV को SMART TV में बदल देगी नोकिया की मीडिया स्ट्रीमिंग डिवाइस
You Are HereGadgets
Thursday, August 20, 2020-5:47 PM

गैजेट डैस्क: आपके साधारण TV को स्मार्ट TV में बदलने के लिए नोकिया ने गुरुवार को अपनी मीडिया स्ट्रीमिंग डिवाइस भारत में लॉन्च कर दी है। Nokia Media Streamer की कीमत 3,499 रुपये रखी गई है। आपको बता दें कि इसे फ्लिपकार्ट की साझेदारी में लॉन्च किया गया है और इसकी बिक्री 28 अगस्त से शुरू होगी।

नोकिया मीडिया स्ट्रीमर डिवाइस एप्पल टीवी की तरह ही है। यानी यूजर इसे आसानी से अपने टीवी से कनेक्ट करके उसे स्मार्ट टीवी में बदल सकते हैं। इस डिवाइस को कनेक्ट करने के बाद OTT सर्विसेज और मीडिया स्ट्रीमिंग प्लैटफॉर्म का मजा आप अपने पुराने टीवी पर भी ले सकेंगे।

नोकिया मीडिया स्ट्रीमर की स्पैसिफिकेशन्स

  • नोकिया की यह मीडिया स्ट्रीमिंग डिवाइस 60 फ्रेम प्रति सेकंड पर फुल एचडी रेजॉलूशन (1920x1080 पिक्सल्स) ऑफर करती है।
  • इसमें क्वाड-कोर प्रोसेसर और माली 450 जीपीयू दिया गया है।
  • इसमें 1 जीबी रैम व 8 जीबी की इनबिल्ट स्टोरेज मौजूद है।
  • यह डिवाइस एंड्रॉयड 9.0 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करती है।
  • कनेक्टिविटी की बात करें तो मीडिया स्ट्रीमर में ड्यूल-बैंड वाई-फाई की सपोर्ट दी गई है।

नोकिया मीडिया स्ट्रीमर के फीचर्स

  1. इसमें एक मल्टी I/O एंटीना लगा है और यह डिवाइस डॉल्बी डिजिटल ऑडियो और बिल्ट-इन क्रोमकास्ट के साथ आती है। इसकी मदद से यूजर्स अपने फोन की स्क्रीन को टीवी पर कास्ट कर सकते हैं।
  2. नोकिया मीडिया स्ट्रीमर एक वॉइस-कंट्रोल रिमोट के साथ आती है जो गूगल असिस्टेंट से लैस है।
  3. रिमोट में नेटफ्लिक्स और Zee5 को ऐक्सिस करने के लिए स्पेशल हॉटकी बटन दिए गए हैं।

Edited by:Hitesh

Latest News