Nokia के इस स्मार्टफोन को जल्द ही मिलेगा एंड्रॉयड ओरियो अपडेट

  • Nokia के इस स्मार्टफोन को जल्द ही मिलेगा एंड्रॉयड ओरियो अपडेट
You Are HereGadgets
Saturday, October 21, 2017-12:24 PM

जालंधरः एचएमडी ग्लोबल कंपनी नोकिया के फ्लैगशिप स्मार्टफोन Nokia 8 को बहुत जल्द ओरियो अपडेट मिल सकता है।  रिपोर्ट के अनुसार, Nokia 8 को एंड्रॉयड 7.1.2 अपडेट नहीं मिलेगा, क्योंकि कंपनी इस स्मार्टफोन को एंड्रॉयड ओरियो अपडेट देने की तैयारी कर रही है। इस स्मार्टफोन को अक्टूबर के आखिर या नवम्बर की शुरुआत तक Nokia 8 को एंड्रॉयड ओरियो अपडेट मिल जाएगा। 


 
जानकारी के लिए बता दें कि नोकिया ने हाल ही में अपना फ्लैगशिप स्मार्टफोन Nokia 8 लांच किया था। जिसकी कीमत 36,999 रुपए है। स्पेसिफिकेशन्स की बात करें  तो इसमें 5.3 इंच की QHD स्क्रीन मौजूद है, जो गोरिला ग्लास 5 प्रोटेक्शन के साथ आती है।यह स्मार्टफोन 4GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज से लैस है और इसके स्टोरेज को माइक्रो SD कार्ड द्वारा 128GB तक बढ़ाया जा सकता है। 

 

कैमरे की बात करें तो इसमें 13 मेगापिक्सल का रियर और 13 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है।  यह फोन अभी एंड्रॉयड 7.0 नॉगट पर चलता है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 3,090 mAh की बैटरी मौजूद है।

 
 


Latest News