कोरोना वायरस के चलते Airtel ने शुरू की खास सेवा, अब ATM और फार्मेसी स्टोर से करवा सकेंगे रिचार्ज

  • कोरोना वायरस के चलते Airtel ने शुरू की खास सेवा, अब ATM और फार्मेसी स्टोर से करवा सकेंगे रिचार्ज
You Are HereGadgets
Sunday, April 5, 2020-1:09 PM

गैजेट डैस्क: एयरटेल ने कोरोना वायरस के भारत में बढ़ते प्रभाव को देखते हुए अपने उपभोक्ताओं के लिए खास सेवा शुरू की है। इसके तहत अब यूजर्स नजदीकी ATM, ग्रोसरी और फार्मेसी स्टोर से अपना नंबर रिचार्ज करवा सकेंगे। एयरटेल के सीईओ गोपाल विट्टल ने अपने बयान में कहा है कि हमने इस खास सेवा के लिए एचडीएफसी, आईसीआईसीआई, बिग बाजार और अपोलो के साथ साझेदारी की है। हमें इस बात की जानकारी है कि हमारे अधिकतर यूजर्स ऑनलाइन रिचार्ज नहीं करा पाते हैं, तो इसलिए हमने इस खास सेवा को शुरू किया है।

इससे पहले जियो ने शुरू की थी ऐसी सर्विस 

आपको बता दें कि इससे पहले रिलायंस जियो ने अपने ग्राहकों को ATM से रिचार्ज करने की सुविधा दी थी। जियो रिचार्ज की सुविधा SBI, एक्सिस बैंक, HDFC बैंक, ICICI बैंक, IDBI बैंक, DCB बैंक, सिटी बैंक और स्टैंडर्ड चार्टेड बैंक के ATM बूथ पर उपलब्ध है।

इस तरहें करवाएं मोबाइल रिचार्ज

1.ATM मशीन में सबसे पहले अपना डेबिट कार्ड डालें
2.अब रिचार्ज के विकल्प पर क्लिक करें
3.अपना जियो का नंबर एंटर करें
4.अब ATM पिन इंसर्ट करें
5.रिचार्ज प्लान का चयन करें और कंफर्म बटन दबाएं
इसके बाद आपके खाते से पैसे कट जाएंगे और मोबाइल रिचार्ज हो जाएगा।

 


Edited by:Hitesh

Latest News