अब अाएगा सेटेलाइट फोन, स्मार्टफोन की तरह करेगा काम

  • अब अाएगा सेटेलाइट फोन, स्मार्टफोन की तरह करेगा काम
You Are HereGadgets
Tuesday, August 29, 2017-2:46 PM

जालंधरः नेटवर्क कनेक्टिविटी से जूझ रहे लोगों के हाथ में जल्दी ही सेटेलाइट मोबाइल फोन होगा। इससे उपभोक्ता चौबीसों घंटे नेटवर्क की जद में रहेंगे। देश में पहली बार यह फोन आने वाला है। सुरक्षा एजेंसियों के साथ आमजन भी इसका उपयोग कर पाएंगे। बीएसएनएल ने इसकी लांचिंग की तैयारी शुरू कर दी है। इसे सेटफोन नाम दिया गया है।  हालांकि इसकी कॉल रेट मोबाइल सेवा के शुरुआती दौर की तर्ज पर होगी। देश में 45 रुपए प्रति मिनट कॉल रेट होगी जबकि देश के बाहर 265 रुपए प्रति मिनट शुल्क लगेगा। इसमें इनकमिंग कॉल का भी शुल्क होगा। आमजन के हाथ में माबाइल दूसरे फेज में आएगा, जिसमें संभवत: 8 से 10 माह लगेंगे। यह स्मार्ट फोन की तरह ही होगा और फीचर भी यूनीक रहेंगे। बीएसएनएल राजस्थान ने पहले सरकारी एजेंसियों से संपर्क साधना शुरू कर दिया है। अभी तक सेटेलाइट फोन सेना, बीएसएफ को ही उपलब्ध कराया जाता रहा है लेकिन कैरी करना आसान नहीं है।

 

पहले सरकारी एजेंसी, फिर आमजनः

पहले आपदा प्रबंधन अथॉरिटी, रेलवे, पुलिस, सेना, बीएसएफ, ओएनजीसी, सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम व अन्य सरकारी एजेंसियों को मिलेगा। इसके बाद आमजन के लिए उपलब्ध होगा।

 

ऐसे करता है कामः

यह फोन पूरी तरह सेटेलाइट के जरिए ही संचालित होता है। इसके लिए मोबाइल टॉवर से सिग्नल की जरूरत नहीं है बल्कि सिग्नल सीधे सेटेलाइट से मिलते हैं। ऐसे मोबाइल फोन का इस्तेमाल सामान्य तौर पर प्राकृतिक आपदा, सेना, बीएसएफ के जवान करते हैं। जमीन, हवा, पहाड़, जंगल आदि किसी भी स्थान से इससे कॉल की जा सकती है।

बीएसएनएल ने इसके लिए नेशनल सेटेलाइट गेटवे तैयार कर लिया है, जो गाजियाबाद में है। इसके लिए इनमारसेट के ग्लोबल सेटेलाइट नेटवर्क से सेवा ली गई है। इसमें 14 सेटेलाइट शामिल हैं। इनमारसेट ब्रिटिश सेटेलाइट टेलीक्यूनिकेशन कंपनी है, जो ग्लोबल मोबाइल सेवा उपलब्ध कराती है।

 

यह है खर्च का गणितः

2 तरह के प्लान उपलब्ध 
7,0000 रुपए जीपीएस हैंडसेट के 
500 रुपए एडवांस राशि सिम शुल्क सहित 
1000 रुपए मासिक शुल्क
45 रुपए प्रति मिनट कॉल रेट (देश में) 
265 रुपए प्रति मिनट काॅल रेट (देश से बाहर)

 

खास बातेंः

08 घंटे लगातार बात करने तक काम करेगी बैटरी 
100 तक काम करेगी बैटरी यदि मोबाइल स्टेंडबाय पर रहे 
318 ग्राम वजनी रहेगा सेटेलाइट मोबाइल फोन 
01 एक्सचेंज होगा देश में इसका

 

ये मुख्य फीचरः
 
- ट्रेकिंग सुविधा उपलब्ध होगी। हर पल की लोकेशन संबंधित के पास ऑटोमैटिक पहुंचती रहेगी। 
- खुद की जीपीएस लोकेशन भी देख सकेंगे। 
- मुसीबत की स्थिति में केवल एक बटन दबाना होगा। तत्काल सूचना एक्सचेंज और जोड़े गए नंबर पर पहुंच जाएगी।

 

यह होगी सुविधाः

- नेटवर्क की समस्या नहीं होगी। 
- 24 घंटे 365 दिन कनेक्टिविटी 
- रिमोट एरिया में मोबाइल या फोन संबंधी समस्या से निजात। 
- बाढ़, भूकंप व अन्य प्राकृतिक आपदा के दौरान भी संपर्क। 
- सेना व सुरक्षा एजेंसियों को बड़ी सुविधा, उनकी लोकेशन दूसरा ट्रेस नहीं कर पाएगा।

 

फोन की तरह दिखने वाले सेटेलाइटः

- देश में पहली बार स्मार्ट फोन की तरह दिखने वाले सेटेलाइट फोन लांच होगा। यह आमजन को भी उपलब्ध कराएंगे। कोशिश कर रहे हैं कि लोगों के पास पहुंचने तक इसकी कॉल रेट कम हो जाए। राजस्थान में सेना, सरकारी एजेंसियों से संपर्क कर रहे हैं। 
 
 

 


Latest News