अब फेसबुक मैसेंजर पर PayPal से भेज सकेंगे पैसे

  • अब फेसबुक मैसेंजर पर PayPal से भेज सकेंगे पैसे
You Are HereGadgets
Sunday, October 22, 2017-6:05 PM

जालंधरः ऑनलाइन पैमेंट सर्विस पे-पाल ने अमरिकी लोगों को पेपाल खातों का प्रयोग कर फेसबुक मैसेंजर से पैस भेजने और प्राप्त करने की सुविधा उपलब्ध कराई है। इसके लिए यूजर्स को पे-पाल अकाउंट को फेसबुक मेसेंजर से अटैच करना होगा। इस सर्विस के साथ लोगों को एक ही एप्प से पेमेंट करने की सुविधा मिलेगी। इसके जरिए कैब राइड, शॉपिंग और मूवी टिकट्स आदि को बुक करने के लिए पैमेंट की जा सकती है। 

 

आपको बता दें कि इसके लिए फेसबुक मेसेंजर एप्प में पेमेंट बटन ऐड किया गया है। पे-पाल पीयर-टु-पीयर (P2P) पेमेंट के मामले में 24 बिलियन डॉलर के ट्रांजैक्शन के साथ नंबर 1 एक पर है। कंपनी ने शुक्रवार की देर रात जारी एक बयान में कहा, 'पे-पाल को फेसबुक मेसेंजर में लाने के साथ ही हम मेसेंजर के लिए अपनी पहली पे-पाल कस्टमर सर्विस भी शुरू कर रहे हैं। इससे पे-पाल आसानी से राशि प्राप्त/भुगतान कर सकेगा और अकाउंट्स को सपॉर्ट भी दे सकेगा।'


Latest News