अब Google Assistant हिंदी भाषा में देगा जवाब

  • अब Google Assistant हिंदी भाषा में देगा जवाब
You Are HereGadgets
Wednesday, January 31, 2018-3:23 PM

जालंधरः भारतीय यूजर्स के लिए गूगल ने अपने गूगल ऐसिस्टेंट में हिन्दी भाषा के अनुवाद को शामिल कर दिया है। यानि अब यूजर्स गूगल असिस्टेंट को अपनी कमांड हिंदी में दे सकते हैं। उदाहरण के तौर पर अगर आप गूगल ऐसिस्टेंट से पूछेंगे- मौसम कैसा है तो इसका जवाब हिंदी में ही मिलेगा। इसके अलावा आप पूछ सकते हैं की भारत के राष्ट्रपति कौन हैं इसका भी जवाब हिंदी में मिलेगा।

एंड्रॉयड पुलिस की रिपोर्ट के मुताबिक गूगल ने सभी एंड्रॉयड स्मार्टफोन में (जिनमें गूगल ऐसिस्टेंट है) हिंदी का सपोर्ट देना शुरू कर दिया है। वहीं, अगर आपने गूगल ऐसिस्टेंट या एंड्रॉयड अपडेट नहीं किया है तो सबसे पहले इसे अपडेट कर लें। इसके बाद आपको गूगल सिस्टेंट में दिए गए डिफॉल्ट लैंग्वेज को बदलकर हिंदी करना होगा। इसके लिए सेटिंग्स- लैंग्वेज इनपुट- लैंग्वेज- ऐड लैंग्वेज पर टैप करना है यहां आपको  इंग्लिश सेलेक्ट करके लोकेशन इंडिया डालना होगा।

 

आपको बता दें कि अभी तक एप्पल सिरी और अमेजॉन ऐलेक्सा में हिंदी का सपोर्ट नहीं दिया गया है। हालांकि गूगल ऐसिस्टेंट में दिया जाने वाला हिंदी सपोर्ट अभी लिमिटेड है। ये नया फीचर भारत के लिए काफी अहम है।


Latest News