अब सिर्फ 4 रुपए में बदल पाएंगे अपनी टैलीकॉम कंपनी

  • अब सिर्फ 4 रुपए में बदल पाएंगे अपनी टैलीकॉम कंपनी
You Are HereGadgets
Thursday, February 1, 2018-3:07 PM

जालंधरः भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) ने एमएनपी सेवा शुल्क में करीब फीसद कटौती करते हुए उसकी अधिकतम दर 4 रुपए तय कर दी है। रिपोर्ट के मुताबिक, ट्राई ने एक बयान के जरिए टेलीकॉम कंपनियों को आदेश दिया है कि वे हर सफल पोर्टिग के एवज में मौजूदा 19 रुपए शुल्क के बदले ज्यादा से ज्यादा 4 रुपए शुल्क लें।

 

बयान जारी करते हुए कंपनी ने यह भी कहा कि सलाह प्रक्रिया के दौरान भागीदारों से मिली सलाह और अन्य प्रासंगिक पहलुओं को ध्यान में रखते हुए संस्था ने यह फैसला किया कि एमएनपी की मौजूदा दर में कमी लाने की जरूरत है। इसकी वजह यह है कि एमएनपी सेवा प्रदाता कंपनियों की लागत में काफी कमी आई है और एमएनपी सेवा मांगने वाले ग्राहकों की तादाद काफी बढ़ गई है।
 


Latest News