अब WhatsApp चैटिंग होगी और भी मजेदार, जुड़ रहा है नया फीचर

  • अब WhatsApp चैटिंग होगी और भी मजेदार, जुड़ रहा है नया फीचर
You Are HereGadgets
Friday, January 12, 2024-6:49 PM

गैजेट डेस्क- मेटा के स्वामित्व वाले इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप व्हाट्सएप में एक बड़ा फीचर आने वाला है। व्हाट्सएप के इस फीचर के बाद यूजर्स खुद स्टिकर बना सकेंगे। रिपोर्ट में कहा जा रहा है कि इस अपडेट के आने के बाद यूजर्स व्हाट्सएप में स्टिकर्स को एडिट और डिजाइन कर पाएंगे।

PunjabKesari

WaBetaInfo की रिपोर्ट के मुताबिक, नए अपडेट के बाद यूजर्स को स्टिकर्स के लिए किसी थर्ड पार्टी ऐप की जरूरत नहीं पड़ेगी। व्हाट्सएप iOS नए फीचर्स की टेस्टिंग कर रहा है बीटा संस्करण 24.1.10.72 पर चल रहा है।

PunjabKesari

व्हाट्सएप का कस्टम स्टिकर फीचर क्या है?

WhatsApp में स्टिकर्स का सपोर्ट काफी समय से मिलता आ रहा है। स्टिकर्स की मदद से यूजर्स अपनी चैटिंग तो बेहतर कर लेते हैं लेकिन फिर भी उन्हें स्टिकर्स के लिए थर्ड पार्टी ऐप पर निर्भर रहना पड़ता है। नए अपडेट के बाद यूजर्स अपनी इच्छानुसार स्टिकर डिजाइन और एडिट कर सकेंगे। इसके लिए आपको ऐप में 'एडिट स्टिकर' का बटन मिलेगा।

 


Edited by:Radhika

Latest News