Wednesday, April 18, 2018-4:40 PM
जालंधरः अमरीकी मल्टीनेशनल टेक्नोलॉजी कंपनी गूगल ने अपने गूगल ट्रांसलेशन एप्प के लिए एक अपडेट जारी किया है। गूगल का यह फीचर उन लोगो के लिए बेहद खास हो जो अधिकतर विदेश जाते है और फिर नई भाषा को सीखते है। गूगल के इस नए अपडेट के जरिए यूजर्स 7 और भारतीय भाषाओं तो ट्रांसलेट कर सकते है। इन भाषाओं में बंगाली, गुजराती, कन्नड़, तमिल, मराठी, तेलगू और उर्दू शामिल है।
इसके अलावा अाप ऑफलाइन ट्रांसलेशन के जरिए उस समय भी यूजर्स एक फाइल डाउनलोड कर सकते हैं जबकि उनके पास इंटरनेट कनेक्शन न हो। गूगल का कहना है कि ऑफलाइन ट्रांसलेशन सहित, अब अंग्रेजी से गुजराती, बंगाली, कन्नड़, मराठी, तमिल, तेलगू और उर्दू में इंस्टेंट कैमरा ट्रांसलेशन संभव होगा। ' बता दें कि एंड्रॉयड गूगल ट्रांसलेट के लिए इस अपडेट को प्ले स्टोर के जरिए रोल अाउट किया गया है। वहीं, अगर अापको ये अपडेट नहीं मिला है तो अाप इस फीचर को एपीके फाइल से डाउनलोड कर सकते है।