नए वेरिएंट के साथ भारत में जल्द पेश हो सकता है Nubia Z17 mini स्मार्टफोन

  • नए वेरिएंट के साथ भारत में जल्द पेश हो सकता है Nubia Z17 mini स्मार्टफोन
You Are HereGadgets
Wednesday, August 23, 2017-9:34 AM

जालंधरः चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी नूबिया ने जून महिने में 4 जीबी रैम व 64 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज वाला नूबिया ज़ेड17 मिनी स्मार्टफोन पेश किया था। बता दें कि इस स्मार्टफोन में 64-बिट ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 652 प्रोसेसर दिया गया था, लेकिन अब नूबिया का कहना है कि फोन के 6 जीबी रैम वेरिएंट में स्नैपड्रैगन 653 प्रोसेसर दिया जाएगा। 

 

स्पेसिफिकेशन की बात करें तो यह फोन हाइब्रिड डुअल सिम सपोर्ट के साथ आता है। नूबिया ज़ेड17 मिनी एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो आधारित नूबिया यूआई 4.0 पर चलता है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 13 मेगापिक्सल के दो रियर कैमरे दिए गए हैं। ये अपर्चर एफ/2.2, ओआईएस, 4के वीडियो रिकॉर्डिंग से लैस हैं। इसके अलावा नूबिया ज़ेड17 मिनी में अपर्चर एफ/2.0, 80 डिग्री वाइड-एंगल लेंस के साथ 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है।

 

वहीं, फोन को पावर देने के लिए इसमें 2950 एमएएच की बैटरी दी गई है। कनेक्टिविटी की बात करें इस में वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन/एसी, ब्लूटूथ 4.2, जीपीएस, ग्लोनास, एनएफसी जैसे फ़ीचर हैं। 
 


Latest News