इस साल पहली बार एप्प स्टोर पर कम हुई एप्स की संख्या: रिपोर्ट

  • इस साल पहली बार एप्प स्टोर पर कम हुई एप्स की संख्या: रिपोर्ट
You Are HereGadgets
Saturday, April 7, 2018-9:38 PM

जालंधर- अमरीकी मल्टीनेशनल कंपनी एप्पल से संबंधित एक नई जानकारी सामने अाई है और उसमें बताया जा रहा है कि इस साल पहली बार एप्प स्टोर पर एप्स की संख्या में गिरावट देखने को मिली है। बताया जा रहा है कि कंपनी ने एप्प स्टोर पर उन एप्स को हटाया है जो नए अाईफोन्स को सपोर्ट नहीं करती है, जिससे एप्स की संख्या में गिरावट अाई है।

 

इसके साथ ही एप्पल ने अपनी उन एप्स को भी एप्स स्टोर से हटा दिया है जो 64-बिट को सपोर्ट नहीं करती हैं। बता दें कि इस समय एप्प स्टोर पर कुल एप्स की संख्या 2.1 मिलियन है, जबकि गूगल के प्ले स्टोर पर अब भी 3.5 मिलियन एप्स मौजूद हैं। 


Latest News