1 बिलियन तक पहुंची Whatsapp के डेली यूजर्स की संख्या

  • 1 बिलियन तक पहुंची Whatsapp के डेली यूजर्स की संख्या
You Are HereGadgets
Thursday, July 27, 2017-1:59 PM

जालंधरः मैसेजिंग एप्प की बात की जाए तो सबसे पहले दिमाग में आता है WhatsApp. रोजाना 100 करोड़ से भी ज्यादा यूजर्स इस एप्प का इस्तेमाल करते हैं। तुलन करें स्नैपचैट की तो उसके कुल यूजर्स की संख्या 25 करोड़ है। चौंकने वाली बात तो यह है कि WhatsApp के कुल यूजर्स की संख्या स्नैपचैट के कुल यूज़र की संख्या से भी ज़्यादा है।

सीईओ मार्क ज़करबर्ग ने कहा कि फेसबुक के पास कुल 200 करोड़ यूज़र हैं और हर इस दिन प्लेटफॉर्म का 1.3 करोड़ यूज़र इस्तेमाल करते हैं। वहीं, अगर इंस्टाग्राम की बात की जाए तो हर दिन 25 करोड़ यूज़र्स इंस्टाग्राम को इस्तेमाल करते हैं। 

ब्लॉग में व्हाट्सऐप के सीईओ जान कुआम ने कहा, “हम इस कीर्तिमान का जश्न तो मना ही रहे हैं, साथ में हम यूज़र तक और नए फीचर पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इसके साथ भरोसा, सरलता और सुरक्षा का साथ भी बना रहेगा।”


Latest News