यामाहा का नया एग्रेसिव डिजाइन वाला ऑफ-रोड स्कूटर, इसी साल होगा लॉन्च

  • यामाहा का नया एग्रेसिव डिजाइन वाला ऑफ-रोड स्कूटर, इसी साल होगा लॉन्च
You Are HereGadgets
Wednesday, May 26, 2021-5:09 PM

ऑटो डेस्क: यामाहा ने नया ऑफ-रोड स्कूटर लॉन्च करने का फैसला किया है जिसे कि ज़ूमा 125 नाम से लाया जाएगा। इसे आने वाले महीनों में सबसे पहले अमेरिका में $3,699 (लगभग 3.42 लाख रुपए) में बेचा जाएगा। इस स्कूटर में कंपनी लिक्विड-कूल्ड टेक्नोलॉजी के साथ 125cc का सिंगल सिलेंडर, BS-6 इंजन देगी जोकि यामाहा की वैल्व एक्चुएशन टेक्नोलॉजी को सपोर्ट करेगा। यानी इसके इंजन में लगे वैल्व की टाइमिंग अलग-अलग RPM पर बदलती रहेगी। फिलहाल कंपनी ने इसकी पावर और टॉर्क की जानकारी सार्वजनिक नहीं की है, लेकिन इतना जरूर बताया है कि यह इंजन कम स्पीड पर बेहतरीन पावर और हाई टार्क पैदा करेगा।

PunjabKesari

लुक्स की बात करें इस स्कूटर को फ्रंट से काफी अग्रैसिव लुक दी गई है और इसे कंपनी ने बॉक्सियर डिजाइन दिया है। इसमें ट्विन पॉड हैडलाइट सैटअप लगाया गया है। स्कूटर में 12 इंच के टायर्स और टफ सस्पेंशन मिलता है। इसमें मोबाइल को चार्ज करने के लिए USB पोर्ट भी दिया गया है। फिलहाल भारत में इसे कब तक लाया जाएगा इसके बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है।

PunjabKesari


Edited by:Hitesh

Latest News