OnePlus 6T का ऑफिशियल पोस्टर लीक, मिलेेंगे ये खास फीचर्स

  • OnePlus 6T का ऑफिशियल पोस्टर लीक, मिलेेंगे ये खास फीचर्स
You Are HereGadgets
Monday, September 24, 2018-12:55 PM

गैजेट डेस्क- पिछले काफी समय से चर्चा का विषय बने हुए OnePlus 6T का ऑफिशियल पोस्टर सामने आया है, जिसमें फ्रंट पैनल दिखाई दे रहा है। इस पोस्टर को SlashLeaks के माध्यम से देखा गया है। पोस्टर में स्लोगन ‘Unlock The Speed’ लिखा है। इसमें वॉटर ड्रॉप नॉच दिखाई दे रहा है और इसमें फ्रंट कैमरा, नोटिफिकेशन लाइट और ईयरपीस सेंसर होगा। वहीं इस पोस्टर में डिवाइस का बैक और बॉटम दिखाई नहीं दे रहा है।

PunjabKesari
वहीं टिपस्टर रोलैंड के ट्वीट में बताया गया है कि यह डिवाइस रियर-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आएगा। हालांकि, यह बात पहले ही कंफर्म हो गई थी कि यह स्मार्टफोन अंडर-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आएगा। बताया जा रहा है कि OnePlus 6T स्मार्टफोन में ट्रिपल कैमरा सिस्टम नहीं दिया जाएगा। इस फोन के बैक में ट्रिपल कैमरा सिस्टम नहीं होगा। 

PunjabKesariहालांकि इससे पहले जो लीक रिपोर्ट आई थीं उनमें कहा गया था कि OnePlus 6T स्मार्टफोन में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया जाएगा। अापको बता दें कि OnePlus 6T स्मार्टफोन 17 अक्टूबर को लांच हो सकता है। इस स्मार्टफोन का टीजर पेज अमेजन इंडिया पर लाइव हो चुका है।


Edited by:Jeevan

Latest News