अब Ola ने सिडनी में भी शुरु की अपनी सर्विस

  • अब Ola ने सिडनी में भी शुरु की अपनी सर्विस
You Are HereGadgets
Monday, March 12, 2018-2:56 PM

जालंधर- कैब सर्विस प्रोवाइडर कंपनी ओला ने अपनी सेवाओं का विस्तार करते हुए ऑस्ट्रेलिया के सिडनी शहर में अपनी सेवाएं शुरू की है। सिडनी में सेवाएं देने के लिए कंपनी ने एक लोकल टीम को हायर किया है, ये टीम साझेदारी बनाने और ड्राइवर पार्टनर्स को सपोर्ट करने में मदद करेगी। बता दें कि ऑस्ट्रेलियन मार्केट में ओला का सबसे बड़ा प्रतिद्वंदी उबर ही है।

 

कंपनी ने एक स्टेटमेंट में कहा कि, उसका ध्यान ड्राइवर पार्टनर्स के लिए निवेश करने पर रहेगा। उन्हें नई टेक्नोलॉजी का सपोर्ट दिया जाएगा, ट्रेनिंग दी जाएगी साथ ही इनकम बढ़ाने के तरीके भी सिखाए जाएंगे।

 

बता दें कि उबर ने ऑस्ट्रेलिया में अपनी सेवाएं 2012 में शुरू की थी और हाल में कंपनी ऑस्ट्रेलिया के 19 शहरों में अपनी सेवाएं उपलब्ध कराती है। इसमें सिडनी, मेलबर्न, ब्रिसबेन, एडिलेड, पर्थ और कैनबरा जैसे बड़े शहर शामिल हैं।


Latest News