Monday, January 1, 2018-10:12 PM
जालंधर- चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी वनप्लस अपने स्मार्टफोन वनप्लस 5टी के एक नए वर्जन को पेश करने वाली है। कंपनी ने एक वीडियो ज़ारी करके नए वेरियंट को लांच करने की ओर इशारा किया है। नए वर्ज़न में वनप्लस ब्रांड की पहचान बन चुके सैंडस्टोन बैकपैनल की वापसी होगी।
वीडियो में एक मिस्ट्री बॉक्स दिखाया गया है जो लंदन की अलग-अलग सड़कों पर रखा गया है। इसके अलावा कुछ लोगों को बॉक्स खोलकर हैंडसेट को अनुभव करते हुए दिखाया गया है। फोन को हाथों में लेने के बाद लोगों ने जो प्रतिक्रियाएं दी हैं, उससे तो यही लगता है कि वनप्लस एक बार फिर सैंडस्टोन फिनिश देने वाली है।
हांलाकि OnePlus ने बक्से में मौज़ूद सामान के बारे में नहीं बताया है। सिर्फ यही कहा गया है कि इसका खुलासा जनवरी 2018 में होगा। बता दें कि इतना तो साफ है कि कंपनी नया प्रोडक्ट नहीं लांच करने वाली, अभी OnePlus 5T के पोर्टफोलियो का विस्तार होगा, लेकिन अाने वाले समय में लोगो को मिडनाइट ब्लैक वर्ज़न के बाद एक नए वेरिएंट के लिए तैयार रहना चाहिए।