Oneplus 6 को मिलना शुरू हुआ एंड्रॉयड पाई, ऐसे करें अपडेट

  • Oneplus 6 को मिलना शुरू हुआ एंड्रॉयड पाई, ऐसे करें अपडेट
You Are HereGadgets
Saturday, September 22, 2018-1:50 PM

गैजेट डेस्क- चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी वनपल्स ने अपने Oneplus 6 यूजर्स के लिए एंड्रॉयड के लेटेस्ट वर्जन 9.0 Pie का स्टेबल अपडेट देना शुरू कर दिया है। इस OxygenOS 9.0 अपडेट का फाइल साइज 1521एमबी है और OnePlus का यह पहला स्मार्टफोन है जिसे एंड्रॉयड 9.0 पाई का स्टेबल अपडेट मिला है। इसके साथ ही कंपनी ने कहा है कि जल्द ही OnePlus 5, OnePlus 5T, OnePlus 3 और OnePlus 3T स्मार्टफोन यूजर्स के लिए इस अपडेट को जारी किया जाएगा।

PunjabKesariएेसे चेक करें अपडेट 

अगर आप वनप्लस 6 यूजर हैं और आपके पास अभी नोटिफिकेशन नहीं आया है तो आप फोन की Setting में जाकर वहां System Update पर टैप करके Check For Update पर क्लिक करके मैन्युअल तरीके से भी चेक कर सकते हैं। 

PunjabKesariमिलेंगे ये नए फीचर्स 

बताया जा रहा है कि Android 9.0 अपडेट इंस्टॉल होने के बाद वनप्लस 6 में अापको नया डू नॉट डिस्टर्ब मोड, गेमिंग मोड 3.0 और कई नए कलर्स कस्टमाइजेशन जैसे फीचर्स मिलेंगे। इनसे अलावा टेक्स्ट नोटिफिकेशन मोड और थर्ड पार्टी कॉल्स के लिए नोटिफिकेशन जैसे फीचर्स भी एड किए गए हैं। अापको बता देे कि इससे पहले कंपनी ने वनप्लस 6 यूजर्स को यह अपडेट OxygenOS Open Beta 1 प्रोग्राम के तहत मिल रहा था।

PunjabKesari

 

 


Edited by:Jeevan

Latest News