OnePlus 7 के लिए जारी हुआ OxygenOS अपडेट, शामिल हुए कई कमाल के फीचर्स

  • OnePlus 7 के लिए जारी हुआ OxygenOS अपडेट, शामिल हुए कई कमाल के फीचर्स
You Are HereGadgets
Sunday, June 30, 2019-2:24 PM

गैजेट डैस्क : वनप्लस ने अपने लेटैस्ट स्मार्टफोन OnePlus 7 के लिए नया OxygenOS 9.5.6 अपडेट जारी कर दिया है। इस अपडेट में जून एंड्रॉयड सिक्यॉरिटी पैच को शामिल किया गया है वहीं कैमरा एप को भी पहले से बेहतर बनाया गया है। कम्पनी का कहना है कि इस अपडेट कोे इंस्टाल करने पर वनप्लस 7 का कैमरा पहले से काफी बेहतर इमेज क्वॉलिटी देगा।

PunjabKesari

शुरूआत में सीमित यूजर्स तक पहुंचेगा यह अपडेट

नई अपडेट को कम्पनी बैचेज में रिलीज़ कर रही है और शुरुआत में यह सीमित यूजर्स को ही मिलेगा। अपडेट की टैस्टिंग और यूजर फीडबैक के बाद कम्पनी इसे आने वाले कुछ दिनों में सभी यूजर्स के लिए जारी कर देगी। वनप्लस इस अपडेट को ओवर द एयर डिवाइसेज तक पहुंचा रही है। अपडेट के पहुंचते ही यूजर्स को इसका नोटिफिकेशन मिल जाएगा।

अपडेट में मिलेंगे खास फीचर्स

OxygenOS 9.5.6 अपडेट में जून एंड्रॉयड सिक्यॉरिटी पैच, बेहतर ऑडियो क्वॉलिटी, बेहतर ऑटोमैटिक ब्राइटनेस के अलावा जनरल बग्स फिक्स किए गए हैं। अपडेट करने के बाद फोन की परफोर्मेंस भी पहले से बेहतर हो जाएगी। 


Edited by:Hitesh

Latest News