वनप्लस स्मार्टफोन्स को मिला सॉफ्टवेयर अपडेट, जुड़े कई नए कमाल के फीचर्स

  • वनप्लस स्मार्टफोन्स को मिला सॉफ्टवेयर अपडेट, जुड़े कई नए कमाल के फीचर्स
You Are HereGadgets
Sunday, April 5, 2020-6:09 PM

गैजेट डैस्क: वनप्लस ने अपने दो मौजूदा स्मार्टफोन्स OnePlus 7T और 7T Pro के लिए सॉफ्टवेयर अपडेट जारी कर दिया है।  भारत में यह अपडेट OxygenOS 10.3.2 के नाम से लाया गया है। ताजा अपडेट के जरिए इन स्मार्टफोन्स में सिस्टम सेटिंग से लेकर कैमरा तक, कई फीचर्स को बेहतर बनाया जाएगा। यह अपडेट मार्च 2020 एंड्रॉयड सिक्यॉरिटी पैच के साथ आएगा। शुरुआत में यह फीचर कुछ यूजर्स को मिलेगा लेकिन धीरे-धीरे सभी यूजर्स इन फीचर्स का उपयोग कर सकेंगे। आपको बता दें कि इस हफ्ते की शुरुआत में वनप्लस ने अपने दो स्मार्टफोन्स OnePlus 7 और 7 Pro के लिए यही सॉफ्टवेयर अपडेट जारी किया था।

System में हुए ये बदलाव

  • बेहतर सिस्टम स्टेबिलिटी
  • ऑप्टिमाइज्ड रैम मैनेजमेंट

Gallery में किया गया बदलाव

  • स्लो-मोशन विडियो रिकॉर्डिंग होगी बेहतर
  • गैलरी से स्क्रीनशॉट के गायब हो जाने की समस्या ठीक होगी
  • बेहतर प्ले होंगी वीडियोज़

इस तरह करें अपडेट
वैसे तो वनप्लस के स्मार्टफोन्स में अपडेट आने पर यूजर को नोटिफिकेशन मिलती है लेकिन अगर ये आपको नहीं मिली है तो आप मैनुअली भी सॉफ्टवेयर अपडेट को चैक कर सकते हैं। इसके लिए Settings में जाकर Software Update ऑप्शन में जाएं। बेहतर होगा कि इसे वाईफाई कनेक्शन से डाउनलोड करें। ध्यान में रहे कि अपडेट से पहले फोन में पर्याप्त बैटरी होना जरूरी है। 


Edited by:Hitesh

Latest News