लीक हुई OnePlus 8 Pro के पैकेजिंग बॉक्स की तस्वीर, इन फीचर्स के साथ आने की उम्मीद

  • लीक हुई OnePlus 8 Pro के पैकेजिंग बॉक्स की तस्वीर, इन फीचर्स के साथ आने की उम्मीद
You Are HereGadgets
Monday, April 13, 2020-12:01 PM

गैजेट डैस्क: चीन की स्मार्टफोन निर्माता कम्पनी वनप्लस जल्द अपनी 8 सीरीज़ के नए स्मार्टफोन्स को लॉन्च करने वाली है। 14 अप्रैल को इस सीरीज़ के तहत दो नए स्मार्टफोन्स OnePlus 8 और OnePlus 8 Pro लॉन्च किए जाएंगे।

  • अब कुछ तस्वीरें सामने आई हैं, जिनमें इस सीरीज़ के OnePlus 8 Pro स्मार्टफोन का रिटेल बॉक्स और लाइव फोटो दिख रही है, जिससे पता चला है कि इसकी पैकेजिंग कैसी हो सकती है। नए लीक्स GizChina की ओर से शेयर किए गए हैं। 

किस तरह काम करेगी MEMC चिप

आपको बता दें कि यह फोन MEMC यानी मोशन एस्टिमेशन, मोशन कंपनसेशन चिप के साथ आएगा जिसका इस्तेमाल अक्सर हाई एंड TV में किया जाता है ताकि फ्रेम रेट को बढ़ाया जा सके। यह चिप ऐक्चुअल फ्रेम्स के बीच कस्टम फ्रेम्स को शामिल करने का काम करती है। अब फोन में इसके इस्तेमाल से आपको मोबाइल में टीवी जैसा स्मूथ वीडियो वॉचिंग एक्सपीरियंस मिलेगा।

  • बिजनस इंसाइडर की रिपोर्ट के मुताबिक कम्पनी के फाउंडर और सीईओ पीट लाउ ने कहा है कि वनप्लस 8 सीरीज़ के फोन 1000 डॉलर (करीब 76,400 रुपये) से ज्यादा कीमत के नहीं होंगे। इसका सीधा मतलब है कि सबसे महंगा वनप्लस 8 स्मार्टफोन सैमसंग गैलेक्सी S20 5G के बेस मॉडल से भी सस्ता होगा।

5G तकनीक को भी करेगा सपॉर्ट

पीट लाउ ने कहा कि नई 8 सीरीज़ के वनप्लस 7 सीरीज़ से महंगा होने की एक वजह यह भी है कि इसमें 5जी तकनीक का इस्तेमाल किया गया है।यह पहले ही कन्फर्म हो चुका है कि ये फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865 चिपसेट के साथ आएंगे।इनमें 120 Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करने वाली AMOLED डिस्प्ले दी गई होगी।फोन के हाई एंड वेरियंट में 48 मेगापिकस्ल के साथ क्वॉड रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है जो 3x ऑप्टिकल जूम के अलावा 30x डिजिटल जूम को भी सपोर्ट करेगा।

 

 


Edited by:Hitesh

Latest News