Wednesday, April 15, 2020-11:13 AM
गैजेट डैस्क: वनप्लस ने अपने फ्लैगशिप वनप्लस 8 सीरीज़ के स्मार्टफोन्स के साथ OnePlus Bullets Wireless Z हैडफोन्स भी लॉन्च कर दिए हैं। नए बुलेट वायरलेस हैडफोन्स को $49.95 यानी लगभग 3800 रुपये की कीमत के साथ बाजार में उतारा गया है। इनकी सबसे बड़ी खासियत है कि इन्हें सिर्फ 10 मिनट तक चार्ज कर 10 घंटों तक उपयोग में लाया जा सकता है। वहीं फुल चार्ज होने पर ये हैडफोन्स 20 घंटों का बैटरी बैकअप देंगे। ये हैडफोन USB टाइप C केबल से चार्ज होते हैं।

वॉटर प्रूफ हैं ये हैडफोन्स
OnePlus Bullets Wireless Z हैडफोन्स IP55 रेटिंग के साथ आते हैं। यानी हल्की बारिश में भी ये हैडफोन्स आराम से काम करते हैं। हालांकि ज्यादा खराब मौसम में इन्हें यूज़ करने में परेशानी हो सकती है।

कनेक्ट करना है आसान
बुलेट वायरलेस Z हैडफोन्स ब्लूटूथ 5.0 की सपॉर्ट के साथ आते हैं, जिससे ये आसानी से वनप्लस स्मार्टफोन्स के साथ कनैक्ट हो जाते हैं। फिलहाल कम्पनी ने इस बात की जानकारी नहीं दी है कि इन्हें भारतीय बाजार में कब तक उपलब्ध किया जाएगा।
Edited by:Hitesh