वनप्लस ने लॉन्च किए अपने नए शानदार ईयरबड्स

  • वनप्लस ने लॉन्च किए अपने नए शानदार ईयरबड्स
You Are HereGadgets
Saturday, January 15, 2022-4:13 PM

गैजेट डेस्क: वनप्लस ने शुक्रवार को विंटर एडिशन लॉन्च इवेंट में अपने लेटैस्ट स्मार्टफोन OnePlus 9RT को पेश कर दिया है। इसके अलावा कंपनी ने नए OnePlus Buds Z2 ईयरबड्स भी लॉन्च किए हैं जिनकी कीमत 4,999 रुपये रखी गई है। इन्हें ब्लैक और वाइट कलर ऑप्‍शन के साथ 18 जनवरी से बिक्री के लिए उपलब्ध किया जाएगा।

OnePlus Buds Z2 के स्पेसिफिकेशन्स

  1. इनमें कंपनी ने 11mm के डायनेमिक ड्राइवर्स दिए हैं।
  2. ये ब्लूटूथ v5.2 कनेक्टिविटी को सपोर्ट करते हैं।
  3. इनमें तीन इनबिल्ट माइक्रोफोन मिलते हैं जोकि कॉलिंग के एक्सपीरिएंस को बेहतर बनाते हैं।
  4. कंपनी ने दावा किया है कि इनमें दिया गया ट्रांसपेरेंसी मोड यूजर को आसपास की आवाज सुनने की सुविधा देता है।
  5. इन्‍हें IP55 रेटिंग मिली हुई है जिसका मतलब है कि इन पर धूल और पानी पड़ने पर भी यह खराब नहीं होंगे।  
  6. इन ईयरबड्स का प्लेबैक टाइम 7 घंटों का है।

Edited by:Hitesh

Latest News