भारत में लॉन्च हुई वनप्लस 9 सीरीज़, जानें कीमत और सभी स्पेसिफिकेशन्स

  • भारत में लॉन्च हुई वनप्लस 9 सीरीज़, जानें कीमत और सभी स्पेसिफिकेशन्स
You Are HereGadgets
Wednesday, March 24, 2021-3:36 PM

गैजेट डैस्क: वनप्लस ने अपनी अब तक की सबसे महंगी वनप्लस 9 स्मार्टफोन सीरीज़ को भारत में लॉन्च कर दिया है। इसके तहत कंपनी वनप्सल 9 और 9 प्रो फोन्स लेकर आई है। इन दोनों ही फोन्स को 120Hz फ्लूड डिस्प्ले 2.0 के साथ लाया गया है और इनमें पावरफुल स्नैपड्रैगन 888 प्रोसैसर मिलता है। इनके साथ ही वनप्लस 9 में ट्रिप्ल और वनप्लस 9 प्रो में क्वॉड रियर कैमरा सैटअप दिया गया है जिनमें से मेन कैमरा Sony IMX789 48MP का है। वनप्लस 9 के 8जीबी रैम और 128जीबी इंटर्नल स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 49,999 रुपए रखी गई है। इनके अलावा वनप्लस 9 प्रो के 12जीबी रैम और 128जीबी इंटर्नल स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत  69,999 रुपए बताई गई है। अगर आप वनप्लस 9 प्रो को 8जीबी रैम और 128जीबी की इंटर्नल स्टोरेज के साथ खरीदते हैं तो यह आपको 64,999 रुपए में मिलेगा।

PunjabKesari

इनकी बिक्री 1 अप्रैल से भारत में शुरू होगी। वनप्लस 8 को विंटर मिस्ट, आर्कटिक स्काई और एस्ट्रल ब्लैक ऑप्शन में उपलब्ध किया जाएगा, वहीं वनप्लस 9 प्रो को मॉर्निंग मिस्ट, पाइन ग्रीन और स्टेलर ब्लैक ऑप्शन में खरीदा जा सकेगा।

PunjabKesari

ONEPLUS 9 की स्पेसिफिकेशन्स

डिस्प्ले

6.55 इंच की फुल HD (2400×1080 पिक्सल्स रिजॉल्यूशन) 120Hz का रिफ्रैश रेट, AMOLED

प्रोसैसर

क्वावकॉम स्नैपड्रैगन 888

रैम

8GB/12GB

इंटर्नल स्टोरेज

128GB/256GB

ऑपरेटिंग सिस्टम

एंड्रॉयड 11 पर आधारित OxygenOS 11 

ट्रिप्ल रियर कैमरा सेटअप

48MP (प्राइमरी) + 50MP (अल्ट्रा वाइड एंगल सेंसर) + 2MP (मैनोक्रोम कैमरा) (60fps पर 4K वीडियो, 30fps पर 8K वीडियो)

फ्रंट कैमरा

16MP

 बैटरी

डुअल सैल 4,500mAh ( 65W वार्प चार्ज की सपोर्ट) 30 मिनट में फुल होगी बैटरी

कनैक्टिविटी

 5G, Wi-Fi 802.11 b/g/n, ब्लूटुथ, USB टाइप-C 

PunjabKesari

ONEPLUS 9 PRO की स्पेसिफिकेशन्स

डिस्प्ले

6.7 इंच की फुल HD (2400×1080 पिक्सल्स रिजॉल्यूशन) 120Hz का रिफ्रैश रेट, LTPO AMOLED

प्रोसैसर

क्वावकॉम स्नैपड्रैगन 888

रैम

8GB/12GB

इंटर्नल स्टोरेज

128GB/256GB

ऑपरेटिंग सिस्टम

एंड्रॉयड 11 पर आधारित OxygenOS 11 

क्वॉड रियर कैमरा सेटअप

48MP (प्राइमरी) + 50MP (अल्ट्रा वाइड एंगल सेंसर) + 8MP (टेलीफोटो शूटर) + 2MP (मोनोक्रोम कैमरा)

फ्रंट कैमरा

16MP

 बैटरी

डुअल सैल 4,500mAh ( 65W वार्प चार्ज की सपोर्ट) 30 मिनट में फुल होगी बैटरी

कनैक्टिविटी

 5G, Wi-Fi 802.11 b/g/n, ब्लूटुथ 5.0, GPS/ A-GPS

 

 


Edited by:Hitesh

Latest News