OnePlus Pay डिजिटल वॉलेट ऐप का हुआ एलान , अगले साल हो सकता है लॉन्च

  • OnePlus Pay डिजिटल वॉलेट ऐप का हुआ एलान , अगले साल हो सकता है लॉन्च
You Are HereGadgets
Friday, September 27, 2019-11:42 AM

गैजेट डेस्क : कल OnePlus 7T के लॉन्च इवेंट पर कंपनी ने अपने OxygenOS मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम और OnePlus Pay डिजिटल ऐप वॉलेट को घोषणा की है। OnePlus की यह नई पेमेंट सर्विस गूगल और सैमसंग पे की टक्कर में कंपनी का मोबाइल पेमेंट ऑप्शन होगा, लेकिन अभी तक, इस फीचर के लॉन्च किये के बारे में कोई जानकारी नहीं है।

 

OnePlus Pay पर कंपनी ने कहा 

 

Image result for oneplus pay

 

वनप्लस ने बहुत अधिक विस्तार में जाए बिना केवल OnePlus Pay का एलान किया है और यह उल्लेख किया कि हमें अगले साल तक इसे लॉन्च किया जा सकता है। 

 

टेक वर्ल्ड कीअटकलों के अनुसार, यह एक रेगुलर  डिजिटल वॉलेट ऐप होगा जो आपको अपने बैंक खातों को सिंक करने और सपोर्टेड लोकेशंस पर एनएफसी टर्मिनलों के माध्यम से पेमेंट करने की अनुमति देगा। यहां OnePlus के सामने एक समस्या है ,एक बड़े फुल सपोर्टेड नेटवर्क को विकसित करने की, इसलिए यह देखना अहम होगा कि वनप्लस इससे कैसे निपटता है।


Edited by:Harsh Pandey

Latest News