Friday, February 18, 2022-4:15 PM
गैजेट डेस्क: OnePlus ने अपनी Y सीरीज़ के तहत दो नए स्मार्ट टीवी भारत में लॉन्च कर दिए हैं। इन दोनों ही टीवी में एंड्रॉयड 11 ऑपरेटिंग सिस्टम मिलता है और ये डॉल्बी ऑडियो को भी सपोर्ट करते हैं। इन्हें 32 इंच और 43 इंच दो साइज़ में पेश किया गया है। OnePlus TV Y1S 32 इंच की कीमत 16,499 रुपये है और इसके 43 इंच वेरिएंट की कीमत 26,999 रुपये रखी गई है। OnePlus TV Y1S Edge के 32 इंच की कीमत 16,999 रुपये और 43 इंच की कीमत 27,999 रुपये है। इन टीवी की बिक्री 21 फरवरी से होगी। इसे कंपनी की ऑफिशियल साइट, अमेज़न, फ्लिपकार्ट और वनप्लस के स्टोर्स से खरीदा जा सकेगा।
OnePlus TV Y1S, OnePlus TV Y1S Edge के फीचर्स
- ये दोनों ही टीवी एंड्रॉयड 11 ऑपरेटिंग सिस्टम से लैस किए गए हैं।
- इनमें HDR10, HDR10+, HLG फॉर्मेट की सपोर्ट भी मिलेगी।
- खास बात यह है कि इनकी डिस्प्ले को ब्लू लाइट के लिए TUV Rheinland सर्टिफिकेशन मिला है।
- इन टीवी में गूगल असिस्टेंट की सपोर्ट भी दी गई है और वनप्लस के यूजर अपने स्मार्टफोन से भी इस टीवी को कंट्रोल कर सकते हैं।
- कनेक्टिविटी के लिए OnePlus TV Y1S में डुअल बैंड वाई-फाई मिलता है।
- साउंड आउटपुट की बात की जाए तो OnePlus TV Y1S में 20W का फुल रेंज स्टीरियो स्पीकर मिलेगा, वहीं OnePlus TV Y1S Edge में 24W का स्पीकर दिया गया है।
- टीवी में खासतौर पर एक गेम मोड भी मिलता है।
Edited by:Hitesh