डेस्कटॉप के लिए Opera 49 में शामिल हुए ये मजेदार फीचर्स

  • डेस्कटॉप के लिए Opera 49 में शामिल हुए ये मजेदार फीचर्स
You Are HereGadgets
Thursday, November 9, 2017-5:01 PM

जालंधर- Opera ब्राउजर ने अपने डेस्कटॉप वर्जन के लिए नई अपडेट को पेश किया है। इस अपडेट में स्नैपशॉट टूल, वीआर प्लेयर जैसे कई नए फीचर्स को एड किया है।कंपनी ने बताया है कि नए अपडेट का उद्देश्य वेब ब्राउजिंग को और भी अधिक इंटरैक्टिव और सुविधाजनक बनाना है।

 

शामिल नए फीचर्स

Opera ब्राउजर पर स्नैपशॉट सुविधा वेब से ली गई स्क्रीनशॉट को पर्स्नलाइज करने में मदद करने के साथ-साथ एडिटिंग टूल्स और एक सेल्फी मोड प्रदान करता है। इससे अब सेल्फी को क्लिक करने के तुरंत बाद इसे स्क्रीनशॉट में जोड़ने की सुविधा मिलती है। इस सुविधा को सीधे कैमरे के इकलेंट के माध्यम से साइडबार से Ctrl + Shift + 5  को दबाकर किया जा सकता है।

 

बता दें कि सितंबर में Opera अपने डेवलपर ब्राउजर वर्जन में 360 डिग्री वर्चुअल रियलिटी वीडियो के लिए सपोर्ट जोड़ था। यह नया डेवलपर अपडेट हेडसेट के लिए निर्मित वीआर 360 प्लेयर जैसे एचटीसी वाइव, ओकुलस रिफ्ट और अन्य ओपनवीआर संगत उपकरणों के साथ आता है। 


Latest News