6.5 इंच की बड़ी डिस्प्ले और ट्रिप्ल रियर कैमरा सैटअप के साथ भारत में लॉन्च हुआ Oppo A15

  • 6.5 इंच की बड़ी डिस्प्ले और ट्रिप्ल रियर कैमरा सैटअप के साथ भारत में लॉन्च हुआ Oppo A15
You Are HereGadgets
Thursday, October 15, 2020-4:23 PM

गैजेट डैस्क: Oppo ने इस फैस्टिव सीज़न पर ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए भारत में अपने नए कैमरा-सेंट्रिक स्मार्टफोन Oppo A15 को लॉन्च कर दिया है। इस फोन को ट्रिप्ल रियर कैमरा सैटअप के साथ लाया गया है जो AI (आर्टिफिशल इंटेलिजेंस) तकनीक को सपोर्ट करता है। ओप्पो का कहना है कि इस फोन में Eye Comfort Filters मिलेंगे जोकि हार्मफुल ब्लू लाइट को फिलटर करते है। Oppo A15 को भारत में 10,990 रुपये की कीमत के साथ लॉन्च किया गया है। इसे जल्द ही डायनमिक ब्लैक और मिस्ट्री ब्लू कलर ऑप्शन्स के साथ खरीदा जा सकेगा।

PunjabKesari

Oppo A15 की स्पैसिफिकेशन्स

डिस्प्ले

6.5 इंच की  HD+

प्रोसैसर

ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो पी35

रैम

3 जीबी

इंटर्नल स्टोरेज

32 जीबी

ऑपरेटिंग सिस्टम

ColorOS 7.2

ट्रिप्ल रियर कैमरा सैटअप

13MP (प्राइमरी सैंसर) + 2MP (मैक्रो लेंस) + 2MP (डेप्थ सैंसर)

फ्रंट कैमरा

5MP

बैटरी

4230mAh (10 वॉट फास्ट चार्जिंग की सपोर्ट)

कनैक्टिविटी

4G VoLTE, Wi-Fi, ब्लूटूथ 5.0, GPS, माइक्रो USB और 3.5mm हैडफोन जैक

PunjabKesari


Edited by:Hitesh

Latest News