Oppo ने भारत में लॉन्च किया नया बजट स्मार्टफोन, कीमत 11 हजार रुपये से भी कम

  • Oppo ने भारत में लॉन्च किया नया बजट स्मार्टफोन, कीमत 11 हजार रुपये से भी कम
You Are HereGadgets
Wednesday, January 12, 2022-1:19 PM

गैजेट डेस्क: चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ओप्पो ने अपने बजट स्मार्टफोन OPPO A16K को भारत में लॉन्च कर दिया है। वैसे तो इस फोन को कंपनी सिंगल रियर कैमरे के साथ लेकर आई है लेकिन इस फोन में मीडियाटेक हीलियो G35 प्रोसैसर मिलता है। इस फोन को भारत से पहले फिलिपींस में लॉन्च किया गया था।

OPPO A16K की कीमत
OPPO A16K स्मार्टफोन को सिर्फ एक ही स्टोरेज वेरिएंट यानी कि 3जीबी रैम और 32जीबी इंटर्नल स्टोरेज के साथ ही लाया गया है जिसकी कीमत 10,490 रुपये रखी गई है। खास बात यह है कि इस फोन को ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से बिक्री के लिए उपलब्ध किया जाएगा।

OPPO A16K की स्पेसिफिकेशन्स

डिस्प्ले

6.58 इंच की FHD+, 1600x720 पिक्सल रिजॉल्यूशन, रिफ्रैश रेट 60Hz

प्रोसैसर

मीडियाटेक हीलियो G35 

ऑपरेटिंग सिस्टम

एंड्रॉयड 11 पर आधारित ColorOS 11.1 Lite 

सिंगल रियर कैमरा

13MP (5X जूम की सुविधा)

फ्रंट कैमरा

5MP

बैटरी

4,230mAh, 5V/2A चार्जिंग की सपोर्ट

कनेक्टिविटी

डुअल बैंड-फाई, ब्लूटूथ v5, 3.5mm का हेडफोन जैक, जीपीएस और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट 

 


Edited by:Hitesh

Latest News